र‍ैपिड रेल -मेट्रो को गाजियाबाद में लिंक करने की तैयारी! नोएडा से वैशाली मेट्रो कनेक्‍ट करने का मामला भी लखनऊ में गूंजा

admin

र‍ैपिड रेल -मेट्रो को गाजियाबाद में लिंक करने की तैयारी! नोएडा से वैशाली मेट्रो कनेक्‍ट करने का मामला भी लखनऊ में गूंजा

Last Updated:March 04, 2025, 16:46 IST
रैपिड रेल नमो भारत को मेट्रो को लिंक करने और नोएडा से वैशाली मेट्रो को लिंक करने का मामला लखनऊ में गूंजा. वैशाली से नोएडा मेट्रो को कनेक्‍ट करने की मांग स्‍थानीय निवासियों द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही है. इ…और पढ़ेंगाजियाबाद और नोएडा के लोगों की लंबे समय से चल रही है मांग.गाजियाबाद. रैपिड रेल नमो भारत को मेट्रो को लिंक करने और नोएडा से वैशाली मेट्रो को लिंक करने का मामला लखनऊ में गूंजा. एमएलसी दिनेश गोयल ने एक बार फिर विधान परिषद में दोनों रूट को जोड़ने व राजस्व संबंधी मामलों के निस्तारण में गति लाने की मांग उठाई. वैशाली से नोएडा मेट्रो को कनेक्‍ट करने की मांग स्‍थानीय निवासियों द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही है. इन लोगों का आवागम आसान हो जाएगा.

दिनेश गोयल ने सदन में कहा कि गाजियाबाद से दिल्ली और नोएडा के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने वाले हजारों दैनिक यात्रियों की समस्या उठाई, जिसमें कहा कि वैशाली मेट्रो स्टेशन का कार्य वर्ष 2011 में शुरू किया गया था और मोहन नगर और नोएडा 62, मेट्रो स्टेशनों का कार्य मार्च 2019 में शुरू किया गया था. परन्तु 6 वर्ष का समय के बाद इन 3 मेट्रो स्टेशनों को जोड़ने का कार्य अभी तक नही हो पाया है.

इस वजह से गाजियाबाद से राजीव चौक और दिल्ली के किसी अन्य हिस्से और नोएडा 62 और नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अन्य सेक्टरों में यात्रा करने वाले हजारों दैनिक यात्रियों को बहुत असुविधा हो रही है. नमो भारत ट्रेन और मेट्रो रेल के रूट काफी अलग हैं नमो भारत ट्रेन का रूट सराय काले खां से शुरू होकर मेरठ तक जाता है. अगर दो गैप को तीन स्टेशनों, यानी मोहन नगर, वैशाली और नोएडा 62 के बीच जोड़ दिया जाए तो इससे गाजियाबाद से दिल्ली के किसी भी हिस्से और नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसी भी हिस्से में जाने वाले हजारों दैनिक यात्रियों को फायदा होगा.

उन्होंने सवाल उठाया कि राजस्व सम्बंधी मामलों में कई जिलों में राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों द्वारा फाइल लटका दी जाती है. शासन स्तर पर सजगता के कारण लगातार इस तरह के मामलों में कमी आ रही है.
Location :Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :March 04, 2025, 16:46 ISThomeuttar-pradeshर‍ैपिड रेल -मेट्रो को गाजियाबाद में लिंक करने की तैयारी! वैशाली मेट्रो पर बात

Source link