Quinton De Kock IPL 2023 Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants 70 runs in 41 ball ahmedabad | IPL में 347 दिन बाद मिला इस दिग्गज को मौका, 10 गेंदों पर ही कूट दिए 46 रन!

admin

Share



Quinton De Kock, GT vs LSG Highlghts : गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) के मुकाबले में रविवार को लखनऊ सुपरजायंट्स पर शानदार जीत दर्ज की. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली इस टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 227 रन बनाए, जिसके बाद लखनऊ टीम 7 विकेट पर 171 रन बना सकी. गुजरात के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई जिसके बाद लखनऊ के एक खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
लखनऊ को मिली अच्छी शुरुआत
228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम को क्विंटन डि कॉक (Quinton De Kock) और काइल मेयर्स ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर 88 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की, इस साझेदारी को मोहित शर्मा ने तोड़ा, जब काइल मेयर्स (48) को राशिद खान के हाथों कैच करा दिया. मेयर्स ने 32 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के जड़े. क्विंटन पारी के 16वें ओवर में आउट हुए. हालांकि उनके आउट होने के बाद लखनऊ की जीत की उम्मीदें भी टूट गईं. क्विंटन को आईपीएल-2022 के ऑक्शन में लखनऊ ने 6.75 करोड़ की रकम में खरीदा था.
347 दिनों बाद मिला मौका
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक को 347 दिन बाद आईपीएल में खेलने का मौका मिला. वह सीजन का अपना पहला मैच खेलने उतरे और उन्होंने 70 रनों की बेशकीमती पारी खेली. क्विंटन ने इस दौरान 41 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के जड़े यानी केवल बाउंड्री से 10 गेंदों पर 46 रन. वह आखिरी बार पिछले साल के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी के खिलाफ खेलते नजर आए थे. तब हालांकि उनके बल्ले से महज 6 रन निकले थे और लखनऊ को शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
शुभमन गिल का धमाल
इससे पहले लखनऊ के कप्तान क्रुणाल ने टॉस जीता और गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने 51 गेंदों पर 94 रनों की बेहतरीन पारी खेली और नाबाद लौटे. गिल को आउट करने के लिए लखनऊ के कप्तान क्रुणाल ने 7 गेंदबाजों को उतार दिया. खुद भी गेंदबाजी की लेकिन गिल को आउट नहीं कर पाए. गिल ने अपनी पारी में 2 चौके और ताबड़तोड़ 7 छक्के जड़े. ऋद्धिमान साहा ने भी 81 रन बनाए और गिल के साथ 142 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. साहा ने 43 गेंदों की अपनी कमाल की पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों पर एक चौका और 2 छक्के लगाते हुए 25 रन बनाए. डेविड मिलर 21 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 12 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्का जड़ा. 
जरूर पढ़ें
 



Source link