QS Asia Ranking: क्यूएस एशिया रैंकिंग में गोरखपुर के इन दो विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में आयी उछाल, यूपी से कुल 6 यूनिवर्सिटी लिस्ट में

admin

QS Asia Ranking: क्यूएस एशिया रैंकिंग में गोरखपुर के इन दो विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में आयी उछाल, यूपी से कुल 6 यूनिवर्सिटी लिस्ट में

गोरखपुर: गोरखपुर के उच्च शिक्षण संस्थानों ने एक बार फिर एशिया के बेस्ट संस्थानों की लिस्ट में अपनी मजबूती साबित की है. ‘क्यूएस’ द्वारा जारी एशियाई रैंकिंग में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDUG) और मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) ने खास जगह बनाई है. डीडीयू ने अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए दक्षिण एशियाई देशों में 240वां स्थान हासिल किया है, जबकि एमएमएमयूटी 292वीं रैंक पर है. यह रैंकिंग दोनों विश्वविद्यालयों के लिए गौरव का विषय बन गई है. शिक्षा के क्षेत्र में ये उनकी मेहनत को दिखाती है.

पिछले साल से सुधरी रैंकिंगडीडीयू ने पिछले साल 258वीं रैंक पाई थी, जबकि इस वर्ष यह लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ 240वें स्थान पर आ गया है. एशियाई स्तर पर भी डीडीयू 751,800 के बैंड में स्थान पा चुका है, जबकि MMMUT 901 प्लस रैंक के साथ सूची में शामिल है. पिछले वर्ष डीडीयू की रैंक 801,850 के बैंड में थी और इस साल की रैंकिंग ने यह सिद्ध किया है कि, विश्वविद्यालय लगातार अपने शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार कर रहा है.

किस श्रेणी में कौन सी रैंकिंगडीडीयू ने इस बार पीएचडी स्टाफ श्रेणी में 195वीं रैंक प्राप्त की है. इसके अलावा अकादमिक प्रतिष्ठा और नियोक्ता प्रतिष्ठा में 401 प्लस रैंकिंग हासिल की है. विश्वविद्यालय के विभिन्न मानकों, जैसे प्रति पेपर उद्धरण, अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क और छात्रों के अनुपात में भी डीडीयू ने 501 प्लस के बैंड में अपनी जगह बनाई है. इससे स्पष्ट है कि विश्वविद्यालय न केवल स्थानीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रहा है.

पहली बार किया आवेदनMMMUT ने इस वर्ष पहली बार क्यूएस रैंकिंग में आवेदन किया और पहले ही प्रयास में दक्षिण एशियाई रैंकिंग में 292वां स्थान प्राप्त कर लिया. यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की न सिर्फ शैक्षिक गुणवत्ता को दर्शाती है. बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर इसे प्रतिष्ठा भी दिला रही है. एमएमएमयूटी के आईक्यूएसी निदेशक प्रो. वीएल गोले ने बताया कि, क्यूएस रैंकिंग में सफलता विभिन्न मानकों पर आधारित होती है और एमएमएमयूटी ने इनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.

यूपी की इतनी यूनिवर्सिटी को मिली जगहउत्तर प्रदेश के 6 विश्वविद्यालयों ने इस वर्ष टॉप 300 में अपनी जगह बनाई है. मेरठ का चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय 222वीं रैंक पर है, वहीं डीडीयू और लखनऊ विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से 240वें स्थान पर हैं. इस तरह डीडीयू और एमएमएमयूटी ने गोरखपुर का नाम रोशन करते हुए, राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों के साथ शिक्षा क्षेत्र में नए मापदंड स्थापित किए हैं.डीडीयू के कुलपति प्रो. पूनम टंडन और एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने विश्वविद्यालयों की इस उपलब्धि को शिक्षकों और विद्यार्थियों के अथक प्रयासों का परिणाम बताया और उम्मीद जताई कि, आने वाले समय में रैंकिंग और बेहतर होगी.
Tags: Gorakhpur news, Local18, News18 uttar pradeshFIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 12:27 IST

Source link