05 प्याज काटने के लिए बाजार में स्पेशल चश्मे भी आते हैं, जिनका इस्तेमाल प्याज काटने के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा, अगर आप प्याज काटने जा रहे हैं, तो प्याज को अच्छे से छीलने के बाद 15 से 20 मिनट तक ठंडे पानी में रख दें. उसके बाद आप प्याज काटेंगे, तो आपकी आंखों से आंसू नहीं निकलेंगे.