PWD और सिंचाई विभाग के बीच फुटबॉल बना पीलीभीत का डगा पुल! कैसे होगा निर्माण मंथन जारी?

admin

comscore_image

Last Updated:March 19, 2025, 19:04 ISTPilibhit News : पीलीभीत के डगा पुल में दरार के कारण आवागमन बंद है. पुल निर्माण को लेकर PWD और सिंचाई विभाग के बीच ठन गई है और दोनों एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं. हालांकि वैकल्पिक मार्ग चालू कर दिया गया है…और पढ़ेंX

अस्थाई रूप से बंद किया गया पुल.हाइलाइट्सडगा पुल में दरार से आवागमन बंदPWD और सिंचाई विभाग में निर्माण पर मतभेदवैकल्पिक मार्ग से मिली हल्की राहतपीलीभीत. यूपी और उत्तराखंड को जोड़ने वाले खटीमा मार्ग पर हरदोई नहर पर स्थित डगा पुल में 10 दिन पहले दरार के कारण पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. लेकिन पुल निर्माण की दशा में कोई कदम नहीं उठाए गए हैं. पुल निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग की हेड वर्कस डिवीजन बरेली एक दूसरे के पाले में गेंद फेंक रहे हैं. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. हालांकि कलीनगर पुल से दूसरी नहर पटरी पर प्रशासन की ओर से वैकल्पिक मार्ग चालू कर दिया गया जिससे लोगों को हल्की राहत मिली है.

दरअसल, माधोटांडा-खटीमा मार्ग पर हरदोई ब्रांच नहर पर सन 1926 में पुलों का निर्माण कराया गया था,जिनकी मियाद पूरी हो चुकी है. बीते 7 मार्च को करीब रात 10 बजे दरार आने के कारण पुल पर आवागमन बंद कर दिया गया था. आवागमन बंद होने से पीलीभीत टाइगर रिजर्व आने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि कलीनगर पुल से दूसरी नहर पटरी पर प्रशासन की ओर से वैकल्पिक मार्ग चालू कर दिया गया है.

पुल की मियाद हो चुकी है पूरीगौरतलब है कि कलीनगर तहसील क्षेत्र में स्थित बाइफरकेशन से निकलने वाली हरदोई ब्रांच नहर के डगा पुल में अचानक दरार आ गई थी. देर शाम इसकी जानकारी स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन को दी तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसडीएम कलीनगर देवेंद्र सिंह समेत प्रशासन की टीम पुल पर पहुंच गई. पुल के बीचोंबीच लगभग 3 मीटर लंबी दरार होने के कारण आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसके कारण पीलीभीत के माधोटांडा से उत्तराखंड के खटीमा की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. हैरत की बात यह है कि 10 दिन बाद भी अभी पुल निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है.

10 दिन बाद भी अटका मामलाएक तरफ सिंचाई विभाग हेड वर्क्स डिविजन बरेली के मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखने की बात कहते हैं तो पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राजेश चौधरी कहते हैं उनसे कोई मतलब नहीं, इसके लिए राज्य सेतु निगम को प्रस्ताव भेजना चाहिए. बहरहाल आज 10 दिन बाद तक कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुल निर्माण कब तक होगा.

टाइगर रिजर्व आने वालों को हो रही परेशानीपीलीभीत टाइगर रिजर्व में सफारी वाहनों की बुकिंग व प्रवेश के लिए दो गेट हैं. जिसमे पहला शहर के समीप स्थित महोफ गेट तो वहीं दूसरा माधोटांडा कस्बे समीप स्थित मुस्तफाबाद गेट. पीलीभीत टाइगर का मुस्तफाबाद गेट माधोटांडा खटीमा मार्ग पर ही स्थित है. लखनऊ की ओर से आने वाले इस गेट से ही PTR में प्रवेश करते हैं. पुल पर आवागमन बंद होने के चलते इन वाहनों को वैकल्पिक मार्ग की जानकारी न होने के कारण अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है.
Location :Pilibhit,Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :March 19, 2025, 19:04 ISThomeuttar-pradeshPWD और सिंचाई विभाग के बीच फुटबॉल बना पीलीभीत का डगा पुल! कैसे होगा निर्माण?

Source link