pv sindhu hs prannoy won their matches in paris olympics day 2 heading towards medal race | India at Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक में लगातार दूसरे दिन भारतीय शटलर्स का जलवा, मेडल की ओर बढ़े प्रणय-सिंधु

admin

pv sindhu hs prannoy won their matches in paris olympics day 2 heading towards medal race | India at Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक में लगातार दूसरे दिन भारतीय शटलर्स का जलवा, मेडल की ओर बढ़े प्रणय-सिंधु



PV Sindhu- HS Prannoy : पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भी भारतीय बैडमिंटन स्टार्स ने शानदार खेल दिखाया और अपने-अपने मुकाबले जीतकर मेडल की ओर कदम बढ़ाए. पीवी सिंधु और एचएस प्रणय ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की. भारत को दूसरे दिन मनु भाकर ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया, को पेरिस में भारत का पहला मेडल भी रहा. दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने रविवार को यहां पेरिस ओलंपिक की महिला सिंगल्स में अपने अभियान की शुरुआत ग्रुप M के मैच में मालदीव की फातिमाथ अब्दुल रज्जाक के खिलाफ आसान जीत के साथ की. वहीं, पुरुष सिंगल्स में एचएच प्रणय को जर्मनी के फैबियन रोथ के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए को थोड़ा पसीना बहाना पड़ा. प्रणय ने 45 मिनट तक चले ग्रुप ‘K’ के मुकाबले को 21-18, 21-12. से अपने नाम किया. 
29 मिनट में सिंधु ने जीता मैच
लगातार तीसरे ओलंपिक मेडल के लिए चुनौती पेश कर रही सिंधु और फातिमाथ के बीच का अंतर साफ नजर आया. भारतीय खिलाड़ी ने अपने से कम रैंकिंग वाली खिलाड़ी को सिर्फ 29 मिनट में सीधे गेम में 21-9 21-6 से शिकस्त दी. शुरुआत में कुछ गलतियां करने के बाद सिंधु ने वापसी की और ब्रेक तक 11-4 की बढ़त बना ली. दुनिया की 111वें नंबर की खिलाड़ी फातिमाथ के पास पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सिंधु का कोई जवाब नहीं था, जिन्होंने पहला गेम सिर्फ 13 मिनट में जीत लिया. 
दूसरा गेम भी आसानी से जीता
दूसरे गेम में भी सिंधु ने शानदार शुरुआत करते हुए 4-0 की बढ़त बनाई, लेकिन फातिमाथ ने वापसी करते हुए स्कोर 3-4 किया. भारतीय खिलाड़ी इसके बाद लगातार छह अंक के साथ 10-3 से आगे हो गईं. सिंधु को 14 मैच प्वाइंट मिले और दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी ने पहले ही प्रयास में अंक जुटाकर गेम और मैच जीत लिया. रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर और टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली 10वीं वरीय सिंधु ग्रुप के अपने दूसरे मैच में बुधवार को दुनिया की 75वें नंबर की खिलाड़ी एस्टोनिया की क्रिस्टिन कूबा से भिड़ेंगी. 
प्रणय को बहाना पड़ा पसीना
पुरुष सिंगल्स के ग्रुप ‘K’ के मैच के शुरुआती सेट में रोथ ने प्रणय को कड़ी टक्कर दी और वर्ल्ड रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज प्रणय को जर्मनी के खिलाड़ी ने शुरुआती गेम में कड़ी टक्कर दी. इस सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी करीबी मुकाबला हुआ. रोथ ने प्रणय को हर अंक के लिए संघर्ष कराया. भारतीय खिलाड़ी ने मुकाबले की शुरुआत में 5-3 की बढ़त बना ली थी, लेकिन रोथ ने इसके बाद लगातार अंक जुटाते हुए स्कोर को 18-18 तक खिंचा. प्रणय ने इसके बाद अपने खेल के लेवल को ऊंचा कर लगातार तीन अंक के साथ पहला गेम जीत लिया. 
दूसरा सेट आसानी से किया नाम
शुरुआती गेम के आखिर में हासिल की गयी लय को प्रणय ने दूसरे गेम में जारी रखते हुए रोथ को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और 21-12 से गेम अपने नाम करने के साथ मैच जीत लिया. प्रणय अब ग्रुप स्टेज के दूसरे और अंतिम मुकाबले में 31 जुलाई को वियतनाम के ले डक फैट का सामना करेंगे.



Source link