PV Sindhu Engaged with Venkata Datta sai shared instagram post of engagement ceremony see photos | PV Sindhu Engagement: चेहरे पर स्माइल.. हाथों में रिंग, Soulmate संग PV सिंधु ने यूं दी सगाई की गुड न्यूज

admin

PV Sindhu Engaged with Venkata Datta sai shared instagram post of engagement ceremony see photos | PV Sindhu Engagement: चेहरे पर स्माइल.. हाथों में रिंग, Soulmate संग PV सिंधु ने यूं दी सगाई की गुड न्यूज



PV Sindhu Engagement: दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने सगाई कर ली है. शनिवार (14 दिसंबर) को IT प्रोफेशनल वेंकट दत्ता साई के साथ उनकी इंगेजमेंट सेरेमनी हुई. इस बैडमिंटन प्लेयर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी. सिंधु के शादी के फंक्शन 20 दिसंबर से शुरूहोंगे. उनके परिवार ने बताया कि 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक भव्य शादी का रिसेप्शन भी होगा.
इंस्टा पोस्ट शेयर कर दी गुड न्यूज
पीवी सिंधु ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें सगाई समारोह की एक फोटो है. फोटो में देखा जा सकता है कि पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता जीवन के इस स्पेशल डे पर कितने खुश हैं. दोनों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान एक दूसरे के प्रति प्रेम को दर्शा रही है. हाथों में रिंग पकड़े हुए इस कपल ने केक कटिंग कर इस पल को और खास बनाया. सिंधु ने इंस्टा पोस्ट के कैप्शन में लेबनानी लेखक खलील जिब्रान का एक क्वोट लिखा, ‘जब प्रेम आपकी बुलाए, तो उसे फॉलो करो, क्योंकि प्रेम अपने अलावा कुछ नहीं देता.’

22 दिसंबर को सात फेरे
यह कपल 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. सिंधु की शादी की घोषणा दो सप्ताह पहले लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में खिताब जीतने के कुछ ही दिनों बाद हुई. सिंधु की शादी का जश्न 20 दिसंबर को उदयपुर में शुरू होगा और 22 दिसंबर को शादी होगी. बैडमिंटन स्टार ने शादी के लिए दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई लोगों  को इन्विटेशन दिया है.
पिता ने दी जानकारी 
सिंधु के पिता पीवी रमना ने पीटीआई को बताया था, ‘दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन एक महीने पहले ही सबकुछ तय हुआ. यह एकमात्र संभावित समय था, क्योंकि जनवरी से उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त हो जाएगा.’ बता दें कि सिंधु के सेशन के पहले मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में भाग लेने की उम्मीद है, जो संभवतः 7 जनवरी से शुरू होगा.



Source link