बाली: भारतीय शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में जापान की अकाने यामागुची (Akane Yamaguchi) से हारने के बाद इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन 2021 टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी अपना बेस्ट प्रदर्शन करने में नाकाम रही और 32 मिनट तक चले एकतरफा मुकाबले में उन्हें 13-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा.
जापान की खिलाड़ी की आसान जीत
दो बार की ओलंपिक मेडल विनर पीवी सिंधु (PV Sindhu) शुरुआत से ही बढ़त बनाने में जद्दोजहद करती दिखाई दी और पूरे मैच के दौरान बढ़त बनाने में नाकाम रहीं दूसरी तरफ अकाने यामागुची (Akane Yamaguchi) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंधु पर एक आसान जीत दर्ज की.
Ace Indian shuttler #PVSindhu (@Pvsindhu1) crashed out of the 2021 #IndonesiaMasters badminton tournament after losing to #Japan’s #AkaneYamaguchi in the semi-finals of the women’s singles event in Bali.
Photo: IANS (File) pic.twitter.com/4VBMSr3LCB
— IANS Tweets (@ians_india) November 20, 2021
इस साल अकाने से पहली बार हारीं सिंधु
2021 में अकाने यामागुची से पीवी सिंधु की यह पहली हार है. इससे पहले, उन्होंने अकाने को ऑल इंग्लैंड ओपन क्वार्टर फाइनल और टोक्यो ओलंपिक 2020 में हराया था. जापानी खिलाड़ी, अब दक्षिण कोरिया की एन सेयॉन्ग या थाईलैंड की फिट्टायापोर्न चाइवान से भिड़ेंगी क्योंकि अब वह खिताब से एक कदम दूर हैं.
Source link