पुरानी साड़ी पहनकर तहसील पहुंची महिला, बोली- मेरा पति…, नाम सुनते अधिकारियों के उड़े होश

admin

51 साल की गर्लफ्रेंड से टूटा रिश्ता, सिंगल होते ही अपनी शादी पर तोड़ी चुप्पी

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 01, 2025, 18:17 ISTMahoba Latest News: यूपी के महोबा में एक महिला रोते-रोते तहसील पहुंची. जहां तहसील दिवस में अधिकारियों से गुहार लगाते हुए बताया कि उसका पति शराब पीने के बाद उसके साथ मारपीट करता है.

पीड़ित महिला की तस्वीर. महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा में तहसील दिवस में अधिकारियों के पास एक महिला पहुंच गई. महिला पुरानी साड़ी पहने थी दिखने में भी गरीब थी. जब अधिकारियों ने उस महिला से बातचीत की तो महिला बोली मेरे पति को राक्षस बना दिया है और सारी हैवानियत उसका पति उस पर ढहा रहा है. पीड़िता ने बताया कि मेरा पति अपने ही मासूम बच्चियों को बेचने की धमकी मुझे देता है. महिला ने यह भी बताया कि दिनभर मजदूरी कर मैं जो रुपए कमाती हूं वह भी छीनकर शराब पी जाता है और फिर मेरे साथ मारपीट करता है. महिला की कहानी सुनते ही पूरे तहसील में सन्नाटा छा गया.

आत्मा को झकझोर देने वाला यह मामला जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मझलवारा गांव का बताया जा रहा है. जहां रहने वाली पीड़िता मनोज कुमारी अपने चार बच्चों के साथ तहसील दिवस में न्याय की गुहार लगाने पहुंची. रोती-बिलखती पीड़िता ने बताया कि शराब की लत से उसका पति हैवान बन चुका है. आरोप है कि आए-दिन उसके साथ शराब पीकर बेहरमी से मारपीट करता है. उसने अपने पति राजेश पर कई गंभीर आरोप लगाए, कहा कि जब वह उसे मार पीटकर थक जाता है तो फिर मासूम बच्चों के साथ भी मारपीट की जाती है और खाने तक को नहीं देता है.

चरित्रहीन मामी को देख फिसला जवान भांजा, हौले-हौले आया करीब, भूल बैठा मामा का रिश्ता

यही नहीं सभी को जान से मारने की धमकी और बच्चों को बेचकर शराब पीने के लिए कहता है. पति की इस हैवानियत से महिला परेशान है. उसने लिखित प्रार्थना पत्र देकर पति द्वारा ढाही जा रहे सितम की आपबीती बताई है. पीड़िता बताती है कि वह खुद दिनभर मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करने की कोशिश करती है, लेकिन यहां पर भी पति उसकी मजदूरी के रुपए छीन लेता है और शराब पी जाता है.

किस कार से चलते हैं प्रेमानंद महाराज? कीमत जान उड़ जाएंगे होश, कहोगे- ‘इतनी महंगी’

थक हारकर अब उसने अपने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देखकर पीड़िता मनोज कुमारी ने पति के खिलाफ मुकदमा लिखकर कानूनी कार्रवाई की मांग की. उसने बताया कि आज फिर मारपीट कर सुबह से घर से निकाल दिया गया और वह भूखी प्यासी बच्चों को लेकर न्याय के लिए भटक रही है.
Location :Mahoba,Mahoba,Uttar PradeshFirst Published :February 01, 2025, 18:17 ISThomeuttar-pradeshतहसील में अधिकारियों के पास पहुंची महिला, बोली-मेरा पति…, सुनते ही सभी सन्न

Source link