पुरानी बसों के नीलाम होने से बस्ती डिपो को होगा फायदा, मिलेंगी इतनी नई बस

admin

पुरानी बसों के नीलाम होने से बस्ती डिपो को होगा फायदा, मिलेंगी इतनी नई बस

बस्ती: परिवहन निगम की बस्ती से 9 जर्जर बसें नीलाम की जाएंगी. मुख्यालय ने गोरखपुर क्षेत्रीय वर्कशॉप की 37 बसों की नीलामी में 9 बसें बस्ती डिपो की भी शामिल हैं. ए आर एम ने बताया कि जनपद ने 9 बसों को रिटायर कर दिया है. अब उनसे सेवाएं नहीं ली जाएंगी. उन्होंने बताया कि यह बसें लोकल रोड पर संचालित थी जो बस्ती जनपद में ही एक जगह से दूसरे सुदूर ग्रामों एवं बाजारों को जोड़ती थी. उन्होंने बताया कि रिटायर होने के बाद 15 बसें बस्ती डिपो को मिलने की संभावना है. इससे डिपो के बेड़े में नई बसें उपलब्ध होंगी और यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे.बस्ती डिपो के बेड़े में निगम की 102 और अनुबंधित 32 समेत कुल 134 बसें हैं. इनमें 10 वर्ष की आयु सीमा निगम की 36 बसें पूरी कर चुकी हैं या फिर 11 लाख किमी का सफर तय कर चुकी हैं. इन बसों के बारे में निगम मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी गई थी. अप्रूव होने के बाद 9 बसों को रिटायर कर दिया गया है.9 बसें कम होने से कैसे निपटेगा विभागडिपो के बेड़े में एकाएक नौ बसों की संख्या घट जाने और तत्काल नई बसें न उपलब्ध होने से दशहरा और दीपावली जैसे पर्वों पर यात्रियों की दुश्वारियां ना बढ़ जाएं ऐसे में विभाग तत्काल ही 15 नई बसों का संचालन करेगा. डिपो के एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि नीलामी की गई बसें लोकल रूट पर सेवा दे रही थी. इसके लिए अनुबंधित बसों को लगाया जाएगा. त्योहारों में यात्रियों को बस की कमी नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए नई बस आ रही हैं.FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 22:52 IST

Source link