punjabi lassi recipe at home know easy and simple recipe of punjabi lassi samp | Punjabi Lassi Recipe: घर पर ऐसे बनाएं पंजाबी लस्सी, गर्मियों में मिलेगी ठंडक और ताकत

admin

Share



गर्मियों में ठंडी ड्रिंक्स पीने का मजा ही अलग होता है और इसमें लस्सी मिल जाए तो क्या ही कहना. लस्सी ना सिर्फ पेट को ठंडक पहुंचाती है, बल्कि पोषण देकर ताकतवर बनाने का भी काम करती है. इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर पंजाबी लस्सी बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं. जिसे पिलाकर आप खुद को और बच्चों को हेल्दी व रिफ्रेश बना सकते हैं.
Punjabi Lassi Recipe: पंजाबी लस्सी बनाने के लिए क्या चाहिए?
सामग्री
दही
पानी
चीनी
इलायची
बादाम
केसर (वैकल्पिक)
How to make Punjabi Lassi: घर पर कैसे बनाएं पंजाबी लस्सी?
सबसे पहले एक बड़े बर्तन में दही, पानी और चीनी डालें.
जबतक चीनी अच्छी तरह घुल ना जाए, उसे फेंटते रहें.
अगर इस दौरान थोड़ा पानी डालने की जरूरत लगे, तो डाल सकते हैं.
अब इस लस्सी में केसर, इलायची डालकर भी थोड़ा फेंट लें. 
इसके बाद आपको बर्तन को फ्रिजर में 15-30 मिनट के लिए रखना है.
इसके बाद लस्सी निकाल लें और उसके ऊपर कटे हुए बादाम डाल लें.
आपकी पंजाबी लस्सी तैयार है और इसे घरवालों को दीजिए.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link