पुलिस ने रुकवाई कार, पूछा- लाइसेंस कहां है? भागने लगे 5 युवक, फिर खुला बड़ा मामला

admin

पुलिस ने रुकवाई कार, पूछा- लाइसेंस कहां है? भागने लगे 5 युवक, फिर खुला बड़ा मामला

राम विलास सक्‍सेनाबरेली. जिले की थाना बहेड़ी पुलिस ने एक बड़े वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है जो बेहद ही शातिर तरीके से गाड़ियों को चोरी करते थे और फिर उन्हें उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों या फिर नेपाल में ले जाकर बेच देते थे. यह पूरा गिरोह लखीमपुर खीरी जिले का रहने वाला है. जिनकी निशानदेही पर एक वरना कार और उनके पास से 315 बोर के दो तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस का दावा है कि इस वाहन चोर गिरोह के बाकी लोगों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ये लोग अपनी पहचान छुपाने के लिए दूसरे जिलों में जाकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. इस गिरोह का मास्टरमाइंड हिदायत अली है. हिदायत अली के अलावा इस गिरोह में इश्तियाक, तहजीब, तेजू खान और टैबू खान है. खास बात ये भी है कि इस गिरोह में सभी लोगों के अपने-अपने काम बंटे हुए हैं. दरअसल थाना बहेड़ी पुलिस हाईवे पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक वरना कर पुलिस चेक पोस्ट के पास आकर रुकी. पुलिस ने जब कागज मांगे तो गाड़ी में बैठे हुए सभी इधर-उधर भागने लगे.

ये भी पढ़ें: इधर संभल हिंसा में सामने आया PAK कनेक्शन! मस्जिद के पास मिला सबूत, उधर बुलडोजर एक्शन शुरू

ये भी पढ़ें: पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता दीक्षित पहुंची थाने, बताया ऐसा कि अफसर हुए दंग

पुलिस को चकमा देकर फरार हुए 3 बदमाशइस दौरान पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड हिदायत और इश्तियाक को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन तहजीब, तेजू खान और टैबू खान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस ने जब गिरफ्तार हिदायत और इश्तियाक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह लोग पुरानी गाड़ियों को खरीदते हैं और उनको कबाड़ में कटवा कर उनके नंबर प्लेट को चोरी की गाड़ियों में लगा लेते हैं. इन चोरी की गाड़ियों को वह मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार के अलावा नेपाल में ले जाकर बेच देते हैं. नंबर प्लेट लगे होने से किसी भी अधिकारी का शक नहीं जाता है और वह बड़ी ही आसानी से गाड़ी को बेचने में कामयाब हो जाते हैं. गाड़ी को वह लोग बेहद ही सस्ते दामों पर बेचते हैं इसलिए खरीदार आसानी से मिल जाते हैं. फिलहाल पुलिस ने हिदायत और इश्तियाक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फरार तहजीब, तेजू खान और तब्बू खान की तलाश शुरू कर दी है.
Tags: Bareilly Big News, Bareilly city news, Bareilly crime news, Bareilly hindi news, Bareilly news, Bareilly policeFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 23:41 IST

Source link