गाजियाबाद. यूपी के जिला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक फर्जी IAS महिला अधिकारी गिरफ्तार की गई है. दरअसल, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एक कैफे संचालक ने थाना इंदिरापुरम में लिखित शिकायत दी थी कि उसके कैफे में आकर, एक महिला और उसके साथियों ने उससे 1 लाख की रंगदारी वसूली है. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरु कर, तेजी से कार्रवाई की. पुलिस महिला और उसके साथियों की तलाश करने में जुट गई. जिसके बाद पुलिस ने फर्जी महिला IAS समेत उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जब हम टीम का गठन करके इन्हें पकड़ने का चैकिंग अभियान चला रहे थे, तब कौशांबी के एटीएम मॉल के पास एक सफेद रंग की अर्टिगा कार मिली, जिस पर भारत सरकार लिखा हुआ था और नीली बत्ती लगी हुई थी. जब वो महिला और उसके साथी आते दिखाई दिए तो पुलिस ने रोका, तो महिला ने पुलिस से कहा कि मैं 2022 के बैच की IAS ऑफिसर हूं. इतना ही नहीं महिला ने रौब में पुलिस को अपना आई कार्ड दिखाया. शक होने पर पुलिस इनको थाने लेकर पहुंची. तब महिला ने कबूल किया कि इनका एक गैंग है और इनकी गैंग में चार मेंबर हैं.
भाभी के कमरे में बैठा रहता था देवर, फिर महिला हो गई प्रेग्नेंट, जब भाई को पता चली ये बात, तो….
ये महिला जो अपने आपको फर्जी आईएएस बता रही थी इसका नाम कोमल तनेजा है. जोकि विकासपुरी दिल्ली की रहने वाली है. इसके साथ-साथ अमित शर्मा और दूसरा अमित कुमार है. इनमें से एक लोनी का और एक बागपत का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि इनके साथ एक शख्स और था जो ड्राइवर बनने का एक दिन का 500 रुपये लेता था. उसका नाम तिजारिफ है जो कि जिला बागपत का रहने वाला है. ये सभी पढ़े लिखे लोग है. पुलिस ने बताया कि कार समेत फर्जी महिला आईएएस और उसके साथ के साथियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में महिला फर्जी आईएएस अधिकारी ने बताया कि वह और उसके साथी तमाम जगहों पर IAS बनकर ब रौब दिखाया करते थे.
जीजा-साली के प्यार में गजब कांड, एक साथ मिलकर जो भी किया, जानकर हैरान रह गए लोग
फिलहाल आरोपी फर्जी महिला आईएएस अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके तीन साथियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिन्हें अब जेल भेजा जा रहा है. महिला के पास से एक फर्जी आइडेंटी कार्ड, आईएएस फर्जी नियुक्ति पत्र, आईएएस लिखा हुआ व्हाइट कलर की अर्टिगा कार, जिस पर नीली बत्ती और पिछली तरफ भारत सरकार लिखा हुआ है, बरामद की गई है. पुलिस लगातार इनसे पूछताछ कर रही है और उनके बाकी साथियों की धर पकड़ के लिए भी प्रयास कर रही है.
Tags: Ghaziabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 22:30 IST