बदायूं. बदायूं में पुलिस का अजब कारनामा सामने आया है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र की मंडी चौकी के दारोगा और तीन सिपाहियों ने हत्यारोपियों से सांठगांठ करके उन्हें तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जांच हुई तो चारों को सस्पेंड कर दिया गया है. विभागीय जांच भी बैठा दी है. पूरे मामले की जांच एसएसपी बदायूं ने उझानी सीओ शक्ति सिंह को सौंपी है.
दरअसल, एक सप्ताह पहले बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में 27 नवंबर की शाम जनसेवा केंद्र के संचालक नन्हेबाबू की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. मुख्य आरोपी सगे भाई भूरे और राजवीर यादव निवासी गांव रजऊ परसपुर फरार हो गए थे . एक अन्य आरोपी पूर्व प्रधान चंचल यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया था. आरोपियों की तलाश में जुटी बिथरी चैनपुर पुलिस को पता चला कि बदायूं के सिविल लाइंस के मंडी चौकी क्षेत्र से दोनों को तमंचे के साथ पकड़कर जेल भेज दिया गया है. इससे बरेली पुलिस हैरान रह गई.
जांच में पता चला कि मुठभेड़ में गिरफ्तारी के डर से दोनों आरोपियों ने पुलिस से सेटिंग की थी. इसके लिए खुद पुलिस ने ही तमंचे की व्यवस्था कराई थी. एडीजी के आदेश पर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बुधवार रात मंडी चौकी प्रभारी वीर सिंह, हेड कांस्टेबल शोभित यादव, कांस्टेबल कालीचरन और सुशील कुमार को सस्पेंड कर दिया.
पूरा मामला कुछ इस तरह है:बरेली में 27 नवंबर को नन्हे बाबू जनसेवा केंद्र बंद करके बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ चौराहे के पास से लौट रहे थे. बीच रास्ते में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी. मृतक का गांव के भूरे यादव से प्लॉट को लेकर एक साल से विवाद चल रहा था. पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा लिखा था. चार माह पहले मृतक नन्हे ने आरोपी भूरे यादव के भाई पर जानलेवा हमला किया था. पुलिस ने नन्हे बाबू को जेल भेजा था. दो माह पहले नन्हे जेल से छूटा था. जेल से छूटने के बाद दोनों पक्ष एकदूसरे के पीछे पड़े थे. नन्हें को मौत के घाट उतार दिया गया.
इस मामले में पुलिस ने नामजद 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया था जबकि भूरे और उसका भाई राजवीर यादव एनकाउंटर के डर से फरार हो गए थे. बदायूं पुलिस ने 3 दिसंबर को दोनों भाइयों को पकड़ लिया. फिर तमंचे की व्यवस्था कराई. गश्त के दौरान गिरफ्तारी दिखाई और जेल भेज दिया. मामला एडीजी के पास पहुंचा तो उन्होंने कार्रवाई के आदेश दिए. बदायूं एसएसपी ने चारों को सस्पेंड कर दिया.
Tags: Badaun news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 21:39 IST