पुलिस को चेकिंग करता देख घबराया ड्राइवर, ट्रक छोड़ खेतों में भागा, फिर जो मिला फटी रह गईं आंखें

admin

पुलिस को चेकिंग करता देख घबराया ड्राइवर, ट्रक छोड़ खेतों में भागा, फिर जो मिला फटी रह गईं आंखें



मथुरा. कोसी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ मिले जब चुनावों के मद्देनजर जनपद में एसएसपी के निर्देश पर चलाए गए चेकिंग अभियान में तस्करी कर ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप उसके हत्थे चढ़ गई. पुलिस ने इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही उस ट्रक को भी कब्जे में लिया है. इसमें 450 पेटी गैर प्रांत की अंग्रेजी शराब भरी हुई थी. पकड़ी गई शराब की कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है.

इस संबध में एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा हताना कट पर बैरियर के पास से गैर प्रान्त से अवैध शराब की तस्करी करने वाले 01 शराब तस्कर को गैर प्रान्त की कुल 450 पेटी (कुल 4200 लीटर शराब ) अनुमानित बाजारु कीमत करीब 25 लाख एवम तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख है; के साथ गिरफ्तार किया गया है.

हरियाणा के ड्राइवर को किया अरेस्‍ट, बड़ी खेप बरामदउन्होंने बताया कि शराब की तस्करी करने वाले शराब तस्कर शुभम कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी म0नं0 5, सुभाष नगर, पावर हाऊस कालोनी, कालका, थाना पिंजोर, जिला पंचकुला, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से गैर प्रान्त की कुल 450 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए शराब तस्कर से तस्करी गैंग के बारे में जानकारी की जा रही है. इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी.

अमृतसर से चला था ट्रक, अब पता चलेगा कहां जाना था उसेपुलिस अफसर ने बताया कि शराब तस्‍करी के कुछ बड़े मामले पकड़े गए हैं और लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस बार यह ट्रक अमृतसर से चला था और संभवत: उत्‍तर प्रदेश के रास्‍ते कहीं और जाना चाहता था. पकड़े गए ट्रक ड्राइवर से कई बातों का खुलासा करना बाकी है. मसलन यह खेप कहां पहुंचानी थी और इसे कहां इस्‍तेमाल किया जाना था? शराब तस्‍कर शुभम फिलहाल पु‍लिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. वह सवालों का गलत जवाब दे रहा है, लेकिन पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाएगी. शराब तस्‍करों की पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जाएगा. ड्राइवर शुभम ने पूछताछ में कुछ अहम सुराग और जानकारियां दीं है. इन तथ्‍यों को वेरीफाई किया जा रहा है.
.Tags: Hindi news, Latest hindi news, Mathura hindi news, Mathura news, Mathura police, Today hindi news, Up crime news, Up hindi news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 17:57 IST



Source link