पुलिस को आया फोन, भागे-भागे पहुंचे बैंक, अंदर का नजारा देख कर उड़ गए होश

admin

पुलिस को आया फोन, भागे-भागे पहुंचे बैंक, अंदर का नजारा देख कर उड़ गए होश

लखनऊ. इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट ब्रांच में शनिवार रात बड़ी चोरी की वारदात हो गई. यहां चोर बैंक में घुस आए और उन्‍होंने 30 लॉकर्स को काटकर करोड़ों की चोरी कर डाली. बताया जा रहा है कि बैंक के अंदर 2 घंटों तक चोरों ने उत्‍पाद मचाया. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में 4 चोर कैद हुए हैं, लेकिन पुलिस अभी तक खाली हाथ ही है. डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने कहा कि मटियारी इलाके में इंडियन ओवर सीज बैंक के बाजू में खाली प्‍लॉट है, यहीं से चोरों ने सेंध लगाई थी. बैंक से पुलिस स्‍टेशन की दूरी केवल 100 मीटर बताई जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज में चोर इलेक्ट्रिक कटर लिए साफ नजर आ रहे हैं. यहां चोरी के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. बैंक ने बताया है कि लॉकर्स से करोड़ों की चोरी की आशंका है, लेकिन इसका सटीक आंकड़ा नहीं बताया जा सकता है. यहां चोरों ने दीवार में ढाई फीट का एक बड़ा सा छेद बनाया और उसके जरिए बैंक में दाखिल हो गए. इसके बाद उन्‍होंने चोरी को अंजाम दिया. शनिवार रात को चोरी की वारदात हुई और इसकी जानकारी दूसरे दिन दोपहर में हुई. बैंक के पास वाली फर्नीचर दुकान के मालिक ने बैंक की दीवार में बड़े से छेद को देखा और पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ें: कैफे में बने थे छोटे-छोटे केबिन, लगती थी युवाओं की भीड़, राज खुला तो पुलिस के उड़े होश

ये भी पढ़ें: आगरा के ताजमहल में ASI और CISF के सामने हो गई अनहोनी, कांप उठे लोग

बैंक में सिक्‍योरिटी गार्ड नहीं था, पुलिस की कई टीमें आईं एक्‍शन मेंइसके बाद पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. यहां डॉग स्‍क्वायड ने भी जांच की. पुलिस का डॉग बैंक से बाहर निकल कर करीब 200 मीटर दूर तक गया. पुलिस ने बताया कि ऐसी आशंका है कि ये चोर किसी कार या अन्‍य व्‍हीकल से आए थे. इस संबंध में फर्नीचर की दुकान में छानबीन की गई और उसके मालिक से भी पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस ने बताया कि बैंक में एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था और उसमें चार चोर दिखाई दिए हैं, लेकिन ऐसी आशंका है कि इनके कुछ साथी बैंक के बाहर मौजूद रहे होंगे. बैंक में सिक्‍योरिटी गार्ड नहीं था. यह मामला बड़ा संवेदनशील है, इसलिए आसपास के अन्‍य सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. ये सभी चोर आपस में मोबाइल के जरिए जुड़े भी होंगे. इन चोरों को पकड़ने के लिए कई टीमों को लगा दिया गया है. इसमें फॉरेंसिक और डॉग स्‍क्‍वायड ने शुरुआती जांच कर ली है.
Tags: Bank, Bank news, Bank Robbery, Lucknow city, Lucknow crime news, Lucknow latest news, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 18:27 IST

Source link