पुलिस की वर्दी में घूम रहा था युवक, दरोगा ने पूछा- कौन हो तुम? सच जान भागकर आई थाने की फोर्स

admin

ट्रंप टैरिफ पर वाइट हाउस में दरार, आपस में भिड़े मस्क और राष्ट्रपति के सलाहकार

Last Updated:April 06, 2025, 23:43 ISTGhaziabad Latest News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक वर्दी पहनकर घूम रहा था, तभी उससे दरोगा ने पूछताछ कर फर्जी पाया और अरेस्ट कर लिया. आइए जानते हैं पूरा मामला…और पढ़ेंपुलिस ने पकड़ा आरोपी. मेरठ. यूपी में मेरठ के लिसाड़ी गेट के रहने वाले बाबू ने पुलिस को 112 पर कॉल कर एक चौंकाने वाली सूचना दी. बाबू के अनुसार, दिनांक 5 अप्रैल 2025 को दोपहर लगभग 3 बजे अबुपुर गेट के पास 3 बाइक सवार युवकों ने उसकी बाइक रोककर अवैध रूप से पेपर चेक करना शुरू कर दिया. हैरानी की बात यह रही कि उनमें से एक युवक वर्दी में था, जिससे मामला और अधिक संदिग्ध लगने लगा. मौके पर भीड़ भी जुटने लगी. वहीं पुलिस के आने के बाद  कुछ अफसरों की मौजूदगी में वीडियो भी सामने आए हैं.

सूचना मिलते ही यूपी 112 की पीआरवी टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल जांच शुरू की गई. जांच में पता चला कि वर्दी में मौजूद युवक का नाम मुकेश गिरी है, जो मुरादनगर का रहने वाला है और होमगार्ड विभाग में कार्यरत है. फिलहाल उसकी तैनाती थाना कविनगर में है. उसका दूसरा साथी कपिल त्यागी भी मुरादनगर का निवासी है और इलेक्ट्रिशियन का काम करता है. जबकि तीसरा साथी विशात मौके से फरार हो गया.

ससुर के साथ रहती थी बहू, पति करता था विदेश नौकरी, पत्नी अचानक हुई प्रेग्नेंट, फिर जो हुआ…

तीनों व्यक्तियों ने बिना किसी अधिकार के वाहन को रोककर उसके कागजात की जांच की थी. वहीं कुछ वीडियो भी बनाए गए उसमें पीड़ित सूचना दे रहा है. वायरल वीडियो में आरोपी किसी संगठन से जुड़े होने की बात भी कह रहा है. वहीं पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में ले लिया पुलिस को ये भी संदेह हुआ कि ये लोग नशे की हालत में थे, जिसके बाद इनका मेडिकल परीक्षण कराया गया. मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि हुई, अल्कोहल का सेवन किया था. कॉलर बाबू की तहरीर पर थाना निवाड़ी में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मुकेश गिरी और कपिल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है.
Location :Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :April 06, 2025, 23:43 ISThomeuttar-pradeshपुलिस की वर्दी में घूम रहा था युवक, दरोगा ने पूछा- कौन हो तुम? फिर खुला राज

Source link