पुलिस के इस अधिकारी ने रिश्वत में मांग ली ऐसी चीज… पड़ गए लेने के देने, सैलरी हो गई आधी!

admin

पुलिस के इस अधिकारी ने रिश्वत में मांग ली ऐसी चीज... पड़ गए लेने के देने, सैलरी हो गई आधी!

कन्नौज: यूपी पुलिस को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मामला पहली नजर में भले ही अजीब हो लेकिन है तो अपराध ही और इसीलिए इस अपराध की सजा के तौर पर पुलिस के इस अधिकारी को अपनी नौकरी से सस्पेंड होना पड़ा है. दरअसल मामला कुछ इस प्रकार है कि आप हंसेंगे भी और हैरान भी होंगे. हालांकि अभी जांच पूरी होनी बाकी है और हो सकता है कि बात आलू से निकलकर कहीं दूर तक जाए…

यूपी के कन्नौज में सब्जियों के राजा आलू को रिश्वत के तौर पर मांगने का मामला सामने आया है. यहां एक चौकी इंचार्ज ने किसी मामले में निपटारे के लिये रिश्वत में 5 किलो आलू मांग लिया. रिश्वत में आलू मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर जांच शुरू करवा दी. मंत्री असीम अरुण नें एसपी को इस कार्यवाही पर बधाई दी.

तहजीब के शहर को बदनाम करते ये दो चेहरे… क्या चाबुक से ही रुकेंगी ये हरकतें….?

कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के चपुन्ना बहवलपुर चौकी इंचार्ज राम कृपाल पर रिश्वत में आलू मांग ली. वायरल ऑडियो में वह किसी से 5 किलो आलू रिश्वत में मांग रहे हैं. इतना आलू देने में सामने वाला असमर्थता जताकर शख्स 2 किलो पर राजी हो जाता है लेकिन राजी 3 किलो में होता है. वायरल ऑडियो के बारे में जैसे ही एसपी कन्नौज अमित कुमार आनंद को पता चलता है, चौकी इंचार्ज को बिना देरी के सस्पेंड कर देते हैं.

रेप पीड़िता को जाति की राजनीति में मत जकड़ो

क्या आलू नहीं, कोड वर्ड में मांगा था कुछ और…मामले की जांच एसपी ने सीओ सदर कमलेश कुमार को दी है. जांच में रिश्वत में आलू मांगने की बात सही निकलने पर चौकी इंचार्ज पर और कड़ी कार्यवाही की जा सकती है. वही एएसपी कन्नौज के मुताबिक आलू वर्ड रिश्वतखोरी के लिये कोडरूप में इस्तेमाल किया गया लगता है. उन्होने कहा कि जांच जारी है, आरोपी दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है.

वहीं मंत्री असीम अरुण ने इसे भृष्टाचार पर चोट बताते हुये सोशल मीडिया पर एसपी को बधाई दी है. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि भृष्टाचार पर प्रहार… एसपी कन्नौज और उनकी पूरी टीम को बहुत बधाई.
Tags: Bribe news, Chief Minister Yogi Adityanath, Funny story, OMG News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 19:04 IST

Source link