मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा में थाना गोवर्धन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ‘मुकुट मुखारविन्द मंदिर’ के सेवायत दिनेश चंद्र धोखाधड़ी व जालसाजी करके, मन्दिर की ठेका राशि जो 1 करोड़ 9 लाख रुपए थी, उसे हड़प करके 29 जुलाई को भाग निकला था. यह राशि मंदिर को दान में मिली थी. जिसके बाद दिनेश चंद्र पर मंदिर के प्रबंधक ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने जब जांच की, तो सामने चौंकाने वाला खुलासा हुआ. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
3 बोरे में रखे 72 लाख रुपएमंदिर के सेवायत के घर से पुलिस 3 बोरे में रखे 72 लाख रुपए बरामद किए हैं. पुलिस को इतनी बड़ी राशि गिनने के लिए देर रात, नोट गिनने की दो मशीने मंगानी पड़ी. जिसके कई घंटों के बाद 3 बोरे में भरे नोटों की गिनती हो सकी. पुलिस ने इस मामले में वीडियो ग्राफी भी कराई और आरोपी की पत्नी की मौजूदगी में, बैंक शाखा प्रबंधक व बैंक स्टाफ द्वारा नोटों की गिनती की. दरअसल, सेवायत दिनेश चंद्र मंदिर की भेंट राशि 1 करोड़ 9 लाख 37 हजार 200 रुपए लेकर, 29 जुलाई को गायब हो गया था.
होटल में ठहरा था फौजी, भागकर पहुंची पुलिस, बोली- कमरा नंबर 4 कहां है, गेट खोलते ही दरोगा के उड़े होश
मंदिर के प्रबंधक ने सेवायत के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करायाबताया जा रहा है कि पुजारी दान के पैसों को बैंक में जमा करवाने के लिए ले जा रहा था. मगर वह ना तो पैसे लेकर बैंक पहुंचा और ना ही वापस लौटा. जैसे ही ये खबर मंदिर प्रशासन को लगी, तो हड़कंप मच गया. जिसके बाद बिना देरी किए, इस मामले में मंदिर के प्रबंधक ने थाना गोवर्धन में सेवायत के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था. अब पुलिस आरोपी सहित बाकी बचे रूपयों की बरामदगी में लग गई है.
Tags: Mathura news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 19:05 IST