Public Opinion : यहां दौड़ी नमो भारत रैपिड रेल के बारे में ये बोली आधी दुनिया

admin

Public Opinion : यहां दौड़ी नमो भारत रैपिड रेल के बारे में ये बोली आधी दुनिया

गाजियाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेशन से साहिबाबाद के बीच नमो भारत रेल कॉरिडोर का उद्घाटन कर दिया. इससे दिल्ली से मेरठ साउथ तक का सफर और भी आसान हो गया है. अब ये दूरी महज 40 मिनट में तय की जा सकेगी.

इसी के साथ, इस रूट पर रोजाना अप-डाउन करने वाले लाखों यात्रियों को लग्जरी और सुपर स्पीड वाली यात्रा की सुविधा भी मिल गई. आइए जानते हैं कि इस रूट पर नमो रैपिड रेल से यात्रा करने वाली आधी दुनिया यानी महिला वर्ग के पहले दिन का अनुभव कैसा रहा.

तारीफ ही तारीफअपनी बहन साक्षी मेरठ तक जा रहीं श्वेता कहती हैं कि हमें ऐसा लग रहा मानो विदेश में यात्रा कर रहे हों. इस ट्रेन का अलग अनुभव है. बिलकुल आरामदायक और स्वच्छ माहौल है. सीट भी बहुत अच्छी हैं. इसमें पहली बार बैठे हैं तो मन में बड़ी खुशी हो रही है.

सैफाली ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है. यकीन ही नहीं हो रहा कि अब उनकी यात्रा इतनी आसान हो गई है. अब उन्हें बस के धक्के खाकर सफर नहीं करना पड़ेगा.

क्या बोलीं बुजुर्गलोकल 18 ने इस दौरान यात्रा कर रहीं बुजुर्ग महिला मिथिलेश से भी बातचीत की. मिथिलेश ने बताया कि उन्हें इस ट्रेन की सीट बड़ी ही आरामदायक लगी. उनके जीवन का ये यादगार अनुभव है.

कितना है किरायानमो भारत रेल का न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया सामान्य कोच के लिए 150 रुपये है, जबकि प्रीमियम कोच में यात्रा करने के लिए यात्रियों को 225 रुपये का टिकट लेना होगा. किराए के बारे में महिमा कहती हैं कि उन्हें ये बहुत न्यूनतम लगा. सभी इसे आराम से दे सकते हैं.
Tags: Ghaziabad News, Local18, Public OpinionFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 22:00 IST

Source link