Public Opinion: साल 2024 खत्म होने वाला है और 2025 की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में अमेठी के लोगों ने विकास के मुद्दों पर अपनी राय लोकल 18 को बताई. लोगों ने खुलकर बताया कि अमेठी में शिक्षा, विकास और सड़कों को लेकर कितना काम हुआ. कुछ ने बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया, तो कुछ ने शिक्षा काम.
2024 में कितना हुआ अमेठी का विकास? बात अगर अमेठी के विकास की करें तो विकास के क्षेत्र में अमेठी में काम हुआ. अमेठी में कई ऐसी खंडहर सड़के अच्छी हो गई. अमेठी को नया बाईपास, नया फ्लाईओवर मिला. इसके साथ ही जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को भी ठीक किया गया.
रोजगार-शिक्षा का हाल इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र पर भी लोगों ने अपनी राय देती. स्वास्थ्य के क्षेत्र की बात करें तो जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट जिले को नया मेडिकल कॉलेज नर्सिंग कॉलेज भी 2024 में मिला. इसके निर्माण की शुरुआत हो गई है. इसके अलावा रोजगार के क्षेत्र में भी काम हुए रोजगार के क्षेत्र में कोका-कोला का प्लांट. सीमेंट का प्लांट और बॉटलिंग प्लांट की स्थापना भी साल 2024 में हुई.
इसे भी पढ़ें – ‘जब वह देश के वित्त मंत्री थे…’ मनमोहन सिंह के बारे में क्या बोले नृपेंद्र मिश्रा? बताया 1991 का किस्सा
कई लोगों ने बातचीत के दौरान कहा कि अमेठी में कई विकास हुआ. अमेठी को नयी दिशा में ले जाया गया. सड़कों पर खूब काम हुआ. वहीं, पुल और जेल जैसी कई चीजों पर अभी काम होना बाकी है.
इसके अलाव अमेठी की जनता का किस मुद्दे पर क्या कहना है, वो आप आर्टिकल में लगे वीडियो में देख सकते हैं.
Tags: Amethi news, Local18FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 12:20 IST