Last Updated:April 28, 2025, 16:00 ISTPublic Opinion: पहलगाम हमले के बाद बलिया के लोग और पूर्व सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े हैं. बलिया के नागरिक और पूर्व सैनिक पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं.X
बलिया के पूर्व सैनिकों ने भरी हुंकार, पीएम के साथ…हाइलाइट्सपहलगाम हमले के बाद बलिया में गुस्सा है.पूर्व सैनिकों ने प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन किया.बलिया के लोग पाकिस्तान को सबक सिखाने को तैयार हैं.सनन्दन उपाध्याय/बलिया: जिस प्रकार से पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया है, उसको सुन हर किसी का कलेजा दहल जा रहा है. फिलहाल इस मामले को लेकर सीधे प्रधानमंत्री गंभीर हैं. 5 साल पहले आजादी का तग़मा हासिल करने वाला बागी बलिया भी अब प्रधानमंत्री के साथ है. यह वही जिला है, जहां एक से एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जन्म लिया और अपने प्राण देश के लिए न्योछावर कर दिए. आज बलिया का कण-कण बोल रहा है कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं’…
आम जनता नरेंद्र मिश्रा और मधुसूदन सिंह इत्यादि लोगों ने कहा कि बागी बलिया का हर बच्चा, बूढ़ा और जवान इस पाकिस्तान के खिलाफ जंग को तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय पर बागी बलिया पाकिस्तान को छठी का दूध याद दिला देगा. एक बार फिर बागी बलिया पहलगाम में हुए आतंकियों के हमले को लेकर अपने बागी तेवर में आ गया है.
पहलगाम हमले को लेकर पूर्व सैनिकों ने भरी हुंकार…पूर्व सैनिक सूबेदार अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद न केवल बागी बलिया के जनता में आक्रोश है बल्कि, पूर्व सैनिकों ने भी हुंकार भरी है. सीधे प्रधानमंत्री को डीएम के द्वारा पत्र सौंपा है. कहा की पत्र के माध्यम से मोदी जी को बताने का प्रयास किया गया है, कि बलिया का पूर्व सैनिक मोदी के हर कदम के साथ है. अब ऐसा करना जरूरी है कि पाकिस्तान की आने वाली नस्लें भी भारत को याद रखें.
पाकिस्तान की आने वाली पीढ़ी बलिया का नाम सुनकर कांप उठेगी
पूर्व सैनिक महात्मा सिंह ने कहा कि बलिया अपने बागी तेवर से मशहूर है. यहां के लोग देश को आजाद कराने वाले ही पैदा हुए हैं. कहा की अगर उन्हें प्रधानमंत्री मौका देते हैं, तो पूर्व सैनिक पाकिस्तान को याद दिला देंगे कि पाकिस्तान की आने वाली पीढ़ी बलिया का नाम सुनकर कांप उठेंगी.
Location :Ballia,Ballia,Uttar PradeshFirst Published :April 28, 2025, 15:57 ISThomeuttar-pradeshमोदी जी आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं….पहलगाम आतंकी हमले से बलिया में गुस्सा