Last Updated:March 28, 2025, 05:47 ISTPublic Openion: यूपी के मिर्जापुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने 500 करोड़ रुपए के परियोजनाओं की सौगात दी. इनमें कई परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ और कई योजनाओं का शिलान्यास हुआ. वहीं, जनता ने कहा कि सीएम योगी तस्वी…और पढ़ेंX
सुनिए जनता के मन की बातहाइलाइट्सयोगी ने मिर्जापुर को 500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी.जनता संतुष्ट, लेकिन सिस्टम पर भरोसा नहीं.अधिकारियों की मनमानी से योजनाओं पर असर.मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल पूरा होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर पहुंचे. योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर को 500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. इनमें कई परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ और कई योजनाओं का शिलान्यास हुआ. करीब 119 नई परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए 299 करोड़ रुपए देने की घोषणा की. योगी आदित्यनाथ के घोषणा के बाद जनता संतुष्ट तो है, लेकिन सिस्टम पर भरोसा नहीं है. उनका कहना है कि अधिकारियों की मनमानी से पूरे कार्ययोजना पर पानी फिर गया है.
रमईपट्टी में चाय की दुकान पर चर्चा के दौरान भैरव सोनकर ने कहा कि मुख्यमंत्री सौग़ात देते हैं. सीएम तस्वीर बदलना चाह रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत नहीं बदल रही है. मिर्जापुर में स्वास्थ्य के नाम पर मेडिकल कॉलेज मिला हुआ है. उसके अधीन मंडलीय अस्पताल में मरीजों को रेफर कर दिया जा रहा है. जमीनी हकीकत में बदलाव आना चाहिए. आकाश कुमार ने कहा कि योजनाएं आती हैं, लेकिन लाभ नहीं मिल पाता है. थोड़ा सरल किया जाए. ताकि जनता को उन योजनाओं का लाभ मिल सके.
आदेशों का नहीं रहता है असर
शिवम श्रीवास्तव ने कहा कि पहले कहा जाता था कि कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट और गैस्ट्रो के डॉक्टर नहीं है, लेकिन अब कहना पड़ रहा है कि टीका नहीं है. ग्रामीण इलाकों का हाल छोड़ दीजिए. अधिकारी सीयूजी फ़ोन नहीं उठाएंगे. किसी का फ़ोन स्वयं नहीं उठता है. जमीनी हकीकत उलट है. राजेश भारती ने कहा कि 8 सालों से सौगात मिल रही है. इसके बावजूद भी तस्वीरें नहीं बदल रही हैं. शहर की सड़कों पर गड्ढे हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :March 28, 2025, 05:47 ISThomeuttar-pradesh500 करोड़ की सौगात पर जनता बोली- नहीं मिलता लाभ, PWD विभाग में है भ्रष्टाचार