बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी को बेहतर बनाने के लिए पलक की सर्जरी कराई है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा सच था जिस पर पिछले 40 वर्षों से ध्यान नहीं दिया गया. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके उन्होंने यह जानकारी दी. आपको बता दें कि जीनत अमान को पीटोसिस नामक बीमारी थी.
पीटोसिस नामक बीमारी के कारण आंख की ऊपरी पलकें झुक जाती है, जिससे रोगी को चीजें धुंधली दिखने लगती हैं या दृष्टि खराब हो जाती है. जीनत अमान ने कहा कि उनके छोटे बेटे जहान और उसकी दोस्त कारा ने उन्हें 19 मई को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया था. इससे एक दिन पहले, 18 मई को उन्होंने एक प्रमुख फैशन मैगजीन के कवर के लिए फोटो शूट किया था.जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, “वर्षों से, इस बीमारी के कारण मेरी पलक और भी अधिक झुक गई और कुछ साल पहले समस्या इतनी बढ़ गई कि मेरी दृष्टि में बाधा उत्पन्न होने लगी. मैं देख नहीं पाती थी. अभी वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं और उनकी दृष्टि में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद देते हुए कहा कि रिकवरी धीमी है और जारी है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी दृष्टि में अब बहुत सुधार हुआ है.
पीटोसिस का कारणपीटोसिस एक या दोनों आंखों को प्रभावित कर सकता है. इस बीमारी के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें उम्र बढ़ना, नस डैमेज, मांसपेशियों की कमजोरी और कुछ दवाएं शामिल हैं. पीटोसिस के कुछ निम्नलिखित लक्षण हैं:- आंखों में भारीपन या दबाव- आंखों से पानी आना- आंखों में सूखापन- दृष्टि में धुंधलापन- सिरदर्द
पीटोसिस गंभीर बीमारी नहींपीटोसिस का इलाज इसके कारण पर निर्भर करता है. यदि पीटोसिस का कारण नस डैमेज या मांसपेशियों की कमजोरी है, तो सर्जरी एक विकल्प हो सकता है. सर्जरी में, डॉक्टर ऊपरी पलक को ऊपर उठाने के लिए मांसपेशियों या ऊतकों को मजबूत या स्थानांतरित करते हैं. पीटोसिस एक गंभीर बीमारी नहीं है, लेकिन यह दृष्टि को प्रभावित कर सकती है. यदि आपको पीटोसिस के लक्षण दिखाई देते हैं, तो डॉक्टर से सलाह लें.
नजला, खांसी और बलगम में रामबाण हैं ये देसी उपाय, बदलते मौसम में जरूर करें इस्तेमाल – Uttar Pradesh News
Last Updated:December 25, 2025, 21:38 ISTHome Remedies For Cold, Cough And Phlegm : बदलते मौसम में नजला, खांसी…

