आगरा. आगरा के एक पति पत्नी में सिर्फ इसी बात पर विवाद हो गया कि पति नया कूलर लेकर नहीं आया. जिस वजह से पत्नी ने पहले तो पति से जमकर झगड़ा किया और फिर फिर घर में ताला लगा कर अपने मायके चली गई. बात यहीं नहीं रुकी, हद तब हो गई जब पत्नी ने पति के खिलाफ पुलिस में केस भी दर्ज करवा दिया. पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिय. अब काउंसलर्स ने दोनों को समझा कर समझौता करवा दिया है.
बता दें कि साल 2020 में मंटोला के रहने वाले एक युवक की शादी सदर की रहने वाली युवती से हुई थी. हंसी खुशी सारा परिवार चल रहा था, मगर 48 डिग्री की गर्मी में घर का कूलर खराब हो गया. पत्नी ने जब अपने पति से नया कूलर लाने की बात कही तो पति ने कहा अभी पैसे नहीं है कुछ दिन रुको, बाद में नया कूलर ले आउंगा. इतनी सी बात पर घर में लड़ाई शुरू हो गई.
जीजा के साथ साली गई दिल्ली, लड़की के पिता ने किया फोन, कहा- बेटी कहां है? फिर सामने आई सच्चाई
पत्नी घर में ताला लगा कर अपने मायके चली गईजब लड़ाई हद से ज्यादा होने लगी तो पति चुपचाप अपने काम पर चला गया. जब शख्स काम से घर वापस लौटकर आया तो देखा तो पत्नी घर में ताला लगा कर अपने मायके चली गई. जिसके बाद पति अपने ससुराल में पत्नी के पास गया, पत्नी ने घर की चाभी तो पति को दे दी, लेकिन खुद वापस नहीं आई. शर्त रखी जब नया कूलर आ जायेगा, तब वह आ जायेगी. मामला यही नहीं रुका, पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी. थाने से मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया.
कार के पीछे लिखे थे 6 शब्द, भागकर पहुंचा दरोगा, पूछा- कौन हो तुम? शख्स ने कहा मैं… जवाब सुन उड़े पुलिस के होश
समझा बुझा कर करवाया समझोताकाउंसलर्स डॉक्टर सतीश सिकरवार ने बताया कि कूलर को लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ था. लेकिन काउंसलिंग के दौरान दोनों को समझाया गया, अब दोनों में समझोता हो गया है, और दोनों घर चले गए हैं, जल्द ही पति नया कूलर ले आएगा.
Tags: Agra news, OMG News, UP newsFIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 17:07 IST