प्रतापगढ़. पंचायत के फरमान पर एक पति ने अपनी पत्नी को पेड़ से बांध कर पहले उसके मुंह पर कालिख पोत दी, जिसके बाद उसके बाल काट दिए गए. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. ताजा मामला हथिगवां थाना के कुढ़ा इब्राहिमपुर गांव का है जहां पंचायत की तालिबानी सजा का मामला सामने आया है, पंचायत के फरमान पर पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने पत्नी के साथ अमानवीय हरकत की है. हालांकि पुलिस ने मामले सूचना पर फौरन कार्रवाई करते हुए गांव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया है. साथ ही घटना में शामिल 15 लोगों को अरेस्ट किया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला को ऐसी सजा देने वाले पंचायत के फरमान से गांव में तनाव फैल गया. पत्नी के गांव के युवक लवकुश से अवैध संबंध होने पर उसको तालिबानी सजा दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति हरिलाल समेत 15 व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय रॉय गांव पहुंचे जहां उन्होंने मामले की जांच करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. गांव में तनाव देखते हुए पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है.
पंचायत के दौरान बिगड़ा मामला, सुना दिया प्रेमी जोड़ों को तालिबानी सजादरअसल हथिगवां थाना के रहने वाली महिला गांव के एक युवक लवकुश के प्रेम करती थी. विवाहिता महिला के तीन बच्चे भी हैं. उसका बड़ा बेटा 12 साल का है. महिला का पति हरिलाल मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है. वही पति को उसके पत्नी के लवकुश के साथ अवैध संबंध का शक हुआ था. बताया जाता है महिला और उसके प्रेमी को बात करते हुए पति ने पकड़ लिया. इसके बाद प्रधान और ग्रामीणों के नेतृत्व में पंचायत हुई.
पंचायत ने प्रेमी जोड़े को सुनाई थी तालिबानी सजापंचायत में प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा सुना दी गई लेकिन पंचायत के चंगुल से छूट कर प्रेमी थाने पहुंच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति समेत 15 व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही महिला का मुंह काला करते हुए उसके बाल काट दिए गए थे. पुलिस ने 20 व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद अन्य लोगों को भी अरेस्ट किया जाएगा.
Tags: Pratapgarh latest news, Pratapgarh news, Pratapgarh police, Taliban punishmentFIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 17:33 IST