पत्नी की मृत्यु पर… अस्पताल जा रहे पति की भी हादसे में गई जान, डेढ़ घंटे के अंदर दो मौतों से मचा कोहराम

admin

पत्नी की मृत्यु पर... अस्पताल जा रहे पति की भी हादसे में गई जान, डेढ़ घंटे के अंदर दो मौतों से मचा कोहराम



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: जीवन के हर उतार-चढ़ाव में पति-पत्नी एक दूसरे का साथ देते हैं. दोनों के बीच का रिश्ता इतना अटूट होता है कि इसे कोई तोड़ नहीं सकता. शादी के मंडप में सात फेरे लेते समय पति-पत्नी एक दूसरे को वचन देते हैं. इसके साथ ही एक दूसरे के दुख-सुख में साथ रहने का वादा करते हैं. तो वहीं साथ जीने मरने की कसम भी खाते हैं. लेकिन इस कसमें को निभाने वाले विरले ही होते है.

यूपी के मुरादाबाद में पति-पत्नी का यह वादा हकीकत बन कर सामने आया है .जहां पर मात्र डेढ़ घंटे में पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई है. पति-पत्नी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. गौरतलब है कि 50 साल की विमला देवी की मौत एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी. जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. पत्नी की दुर्घटना के बाद पति श्यामलाल 55 उसे देखने अस्पताल जा रहे थे. अस्पताल के गेट के सामने सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हे टक्कर मार दी. जिस कारण पति श्यामलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

पत्नी को बाइक ने मारी टक्करमैनाठेर थाना क्षेत्र के कस्बा महमूदपुर निवासी विमला देवी 50 वर्ष अपने बेटे के साथ मुरादाबाद से बाइक पर सवार होकर शाम अपने घर जा रही थी. तभी लदुपुरा गांव के पास दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिससे विमला देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिन्हें घायल अवस्था में पाकबड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान विमला देवी की मौत हो गई.

पति की अस्पताल के सामने सड़क पर मौतहादसे की सूचना पाकर अपने दुसरे बेटे के साथ देर शाम पाकबड़ा के निजी अस्पताल जा रहे पति श्यामलाल 55 वर्ष को अस्पताल गेट के सामने रोड क्रॉस करते हुए मुरादाबाद की तरफ से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वाहन चालक मौके से फरार हो गया. टक्कर लगने के बाद श्यामलाल की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई पति-पत्नी मौत के बाद पुलिस ने शवों का अलग-अलग थानों की पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घर में मचा कोहरामपति-पत्नी की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. साथ ही नगर के लोग गम में डूब गए. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया और आगे की कार्रवाई जा रही है. घटना की चर्चा जैसी ही क्षेत्र में फैली लोग मृतक के घर पहुंचने लगे.
.Tags: Local18, Moradabad News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 22, 2023, 18:35 IST



Source link