पत्नी की हत्‍या करने वाले पति को उम्रकैद, मर्डर का कारण जानकर होंगे हैरान

admin

गीता उपदेश: श्रीकृष्ण ने बताये 3 अवगुण, जो मनुष्य को कभी नहीं होने देते सफल

Agency:News18HindiLast Updated:January 28, 2025, 16:35 ISTHardoi News: पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी थी और चार साल चले मुकदमे के बाद उसे कोर्ट ने सजा दी है. इस चौंकाने वाले मामले में कोर्ट के फैसले के बाद लोगों ने इसे न्‍याय की जीत बताया है. कोर्ट ने 25 हजार रुप…और पढ़ेंहरदोई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. हरदोई. फाइलेरिया की बीमारी से ठीक होने के लिए कुल्हाड़ी से पत्नी की गर्दन काट कर बलि चढ़ाने वाले पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. लगभग चार साल पुरानी घटना की सुनवाई पूरी कर अपर जिला जज अच्छे लाल सरोज (कोर्ट संख्या तीन) ने सजा सुनाई है. इसके साथ ही 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की आधी रकम बतौर क्षतिपूर्ति मृतका के वारिसों को भी देने के आदेश अपर जिला जज ने दिए हैं.

सांडी थाना क्षेत्र के चचरापुर गांव निवासी रामकिशुन ने अपनी पुत्री कांती की शादी सुरसा थाना क्षेत्र के पनुवावर मजरा वल्लीपुर निवासी कमलेश के साथ की थी. राम किशुन ने 11 दिसंबर 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें बताया था कि 11 दिसंबर की सुबह करीब सात बजे उसे फोन पर पता चला कि दामाद कमलेश ने उसकी पुत्री कांती की दस दिसंबर की रात 11 बजे कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी.सूचना पर वह मौके पर पहुंचा तो समधी (दामाद के पिता) गिरिवर ने बताया कि कांती की हत्या कमलेश ने कर दी है.

बीमारी से निजात पाने के लिए वह तंत्र विद्या का सहारा ले रहा था पतिविवेचना में पता चला कि कमलेश को फाइलेरिया थी. इस बीमारी से निजात पाने के लिए वह तंत्र विद्या का सहारा ले रहा था. कई बार सुअर की बली दे चुका था. खुद को कमलेश सर्वनाशनी देवी का पुजारी बताता था.फाइलेरिया की बीमारी से ठीक होने के लिए उसने पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी. पूरे मामले में अभियोजन पक्ष से नौ गवाहों को पेश किया गया. मामले की सुनवाई पूरी कर अपर जिला जज अच्छेलाल सरोज ने सजा सुनाई है.
Location :Hardoi,Hardoi,Uttar PradeshFirst Published :January 28, 2025, 16:35 ISThomeuttar-pradeshपत्नी की हत्‍या करने वाले पति को उम्रकैद, मर्डर का कारण जानकर होंगे हैरान

Source link