Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 20, 2025, 17:57 ISTKasganj Latest News : यूपी के जनपद कासगंज में एसपी ऑफिस से चंद कदम दूर बने यात्री शेड के नीच एक दरोगा अपनी पत्नी के साथ बैठा हुआ था. दरोगा की पत्नी दूसरी ओर देख रही थी. अचानक दरोगा ने प्यार भरी नजर से पत्नी क…और पढ़ेंUP News : कासगंज में एसपी ऑफिस के पास यात्री शेड के नीचे एक दरोगा वर्दी में पत्नी के साथ कर रहा था अश्लील हरकत, सस्पेंड हाइलाइट्सदरोगा शराब के नशे में पत्नी से अश्लील हरकत करते पकड़ा गया.एसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू की.वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दरोगा की पहचान की जा रही है.कासगंज. जनपद कासगंज में एक बार फिर खाकी पर दाग लगा है. पुलिस का एक दरोगा शराब के धुत नशे में पत्नी के साथ अश्लील हरकत करता हुआ नजर आया. बताया जाता है कि दरोगा पुलिस लाइन में तैनात है. फिलहाल एसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है. विभागीय जांच शुरू कर दी है.घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दरोगा एसपी ऑफिस से चंद कदम दूर बने यात्री शेड में बैठा हुआ है. शराब के नशे धुत अपनी पत्नी से जबरन अश्लील हरकत कर रहा है. पत्नी छुड़ाने का प्रयास कर रही है. ये कोई पहला मामला नहीं है जब खाकी बदनाम हुई है. बताया जाता है कि आरोपी दरोगा की शादी कुछ दिन पहले ही हुई है. वह अपनी पत्नी के साथ कहीं जाने के लिए आया था और यात्री शेड में बैठकर शराब के नशे में अपनी पत्नी से अश्लील हरकत करने लगा. तभी किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. फिलहाल एसपी अंकिता शर्मा ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच भी शुरू कर दी है.
दरोगा से पूछताछ की गई तो उसने कई तरह के बयान दिए. कभी कहा कि वह बरेली का रहने वाला है तो कभी कहा कि उसने फर्जी वर्दी पहन रखी है. दरोगा ने अपना नाम राजकुमार बताया. वीडियो को संज्ञान लेकर पुलिस विभाग जांच में जुटा हुआ कि वास्तव में यह व्यक्ति कौन है और पोस्टिंग कहां है. दरोगा ने पूछताछ के दौरान यह भी कहा कि उसने किसी के साथ बदतमीजी नहीं की. घटना एसपी कार्यालय से महज चंद कदमों की दूरी पर हुई.
एएसपी कासगंज राजेश कुमार भारती ने बताया, ‘सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पुलिस निरीक्षक वर्दी में साथ में बैठी महिला के साथ नशे की हालत में अनुशासनहीन व्यवहार कर रहा है. प्रथम दृष्टतया यह पाया गया कि महिला, पुलिस निरीक्षक की पत्नी है. एसआई कासगंज पुलिस लाइन में तैनात है. अनुशासनहीनता पर एसपी ने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. विभागीय जांच भी शुरू की गई है.’
Location :Kasganj,Uttar PradeshFirst Published :February 20, 2025, 17:57 ISThomeuttar-pradeshपत्नी के साथ बैठा था दरोगा, कर बैठा कुछ ऐसा, SP ने किया सस्पेंड