पटना, आरा, बनारस….समेत इन स्‍टेशनों पर बनेंंगे होल्डिंग एरिया, इस बार होली में घर जाएंगे तो मिलेंगी गद्देदार कुर्सियां

admin

Ground Report: काशी में 'भक्तों का महाकुंभ'... सड़कें, होटल, घाट, स्टेशन सब फुल

Last Updated:February 17, 2025, 18:44 IST
Holding Areas Stations-इस बार जब आप होली में घर जाएंगे तो आपको ट्रेन पकड़ने से पहले धक्‍का मुक्‍की नहीं झेलनी पड़ेगी और न ही प्‍लेटफार्म पर चादर बिछाकर बैठने की जरूरत होती. भारतीय रेलवे पटना, आरा, बनारस, लखनऊ…और पढ़ेंइनके बनाने का काम जल्‍द होगा शुरूनई दिल्‍ली. इस बार जब आप होली में घर जाएंगे तो ट्रेन पकड़ने से पहले स्‍टेशन पर धक्‍का मुक्‍की या फिर प्‍लेटफार्म पर चादर बिछा कर बैठने की जरूरत नहीं पड़ेगी. भारतीय रेलवे ने देशभर के 60 ऐसे स्‍टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाने का फैसला किया है, जहां पर त्‍योहारी सीजन, छुट्टियों में या समान्‍य दिनों में भीड़ अधिक होती है. इन स्‍टेशनों को चिन्हित करने का काम शुरू हो चुका है, इनमें पटना, आरा, बनारस, लखनऊ समेत स्‍टेशनों को चिन्हित किया गया है. देखें शुरुआती दौर में च‍िन्हित स्‍टेशनों में आपका स्‍टेशन शामिल है या नहीं.

रेलवे मंत्रालय के अनुसार त्‍यौहारी सीजन में स्‍टेशनों पर भीड़ बढ़ जाती है. यात्रियों की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया देश के कुछेक स्‍टेशनों पर एक्‍सपेरीमेंट के तौर पर बनाए गए थे. इसके अलावा पिछले महाकुंभ में भी इसी तरह का सिस्‍टम बनाया गया था. इस तरह प्‍लेटफार्म में एक साथ भीड़ भी नहीं पहुंच रही थी और यात्रियों को ट्रेन पकड़ने से पहले धक्‍का मुक्‍की से राहत मिली है. पूर्व अनुभव के आधार पर और नई दिल्‍ली स्‍टेशन पर हुई भगदड़ के बाद रेलवे ने होल्डिंग एरिया बनाने का फैसला लिया है.

स्‍टेशन चिन्हित होने का काम शुरू

रेल मंत्रालय के अनुसार फैसले के बाद ऐसे स्‍टेशनों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां त्‍यौहारी सीजन या सामान्‍य दिनों में भीड़ अधिक होती है. चूंकि अभी होली आने वाली है. शुरुआती दौर में कुछ स्‍टेशनों को चिन्हित कर लिया गया है. अन्‍य स्‍टेशनों के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जल्‍द ही होल्डिंग एरिया बनाने का काम शुरू कर दिया जाएंगा. कुछ स्‍टेशनों पर इस बार होली तक होल्डिंग एरिया बन जाने की पूरी संभावना है.

ये स्‍टेशन हुए हैं चिन्हित

वाराणसी, सोनपुर,बक्‍सर, दानापुर, धनबाद, मुजफ्फरपु, सहरसा, जयनगर, गया, दीनदयाल उपाध्‍याय, लखनऊ, अयोध्‍या, कानपुर, उघना, सूरत, मुंबई, दादर, आनंद विहार, नई दिल्‍ली, झांसी, गोरखपुर,हावड़ा, मालदा, आसनसोल स्‍टेशनों को चिन्हित किया गया है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 17, 2025, 18:44 ISThomenationपटना, आरा, बनारस….समेत इन स्‍टेशनों पर होल्डिंग एरिया, होली में सुविधा

Source link