पति को सांप ने डसा, पत्नी ने फिल्मी स्टाइल में चूसकर निकाला जहर, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन – wife suck out snake venom after hearing husband screams in firozabad like Bollywood movie scene Here is What Happened Next unbelievably bizarre news

admin

पति को सांप ने डसा, पत्नी ने फिल्मी स्टाइल में चूसकर निकाला जहर, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन - wife suck out snake venom after hearing husband screams in firozabad like Bollywood movie scene Here is What Happened Next unbelievably bizarre news

Last Updated:March 12, 2025, 19:10 ISTFirozabad News : फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गोंछ का बाग गांव के प्रदीप को जहरीले सांप ने डस लिया. पत्नी सुमन को जैसे ही इसकी जानकारी हुई, वह घर के बाहर दौड़ती हुई आई. उसने फिल्मी स्टाइल में बिना देरी किए…और पढ़ेंफिरोजाबाद में पति हुआ था सर्पदंश का शिकार तो पत्नी ने फिल्मी स्टाइल में चूसा सांप का जहर, तबीयत बिगड़ी…फिरोजाबाद. थाना नारखी क्षेत्र में एक जहरीले सांप ने युवक को डस लिया. इसकी जानकारी होते ही पत्नी ने फिल्मी स्टाइल में पति का जहर निकालने के लिए उसे चूसना शुरू कर दिया. पत्नी के मुंह में जहर जाने पर दोनों की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरा मामला थाना नारखी क्षेत्र के गांव गोंछ का बाग का है. यहां पर रहने वाले प्रदीप घर के बाहर कुछ काम कर रहे थे. तभी वहां छिपकर बैठे एक जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया. प्रदीप के शोर मचाने पर पत्नी सुमन दौड़कर पहुंची. जब उसे जानकारी हुई कि पति को जहरीले सांप ने डस लिया है तो बिना कुछ सोचे-समझे जिस जगह सांप ने डसा था, फिल्मी स्टाइल में उस जगह पर मुंह लगाकर जहर को निकालना शुरू कर दिया. जहर निकालते समय उसके अंदर जहर चला गया, जिससे उसकी भी तबियत बिगड़ गई.

जानकारी होते ही परिवार में हड़कंप मच गया. परिजन आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां दोनों को इलाज जारी है. परिजनों ने बताया कि सांप के डसने पर पत्नी ने जहर को चूसकर निकालने का प्रयास किया था. उसने फिल्मों में देखा था कि किस तरह मुंह से जहर चूसकर बाहर निकाल देते हैं, उसी तरह वह भी कोशिश कर रही थी लेकिन उसकी भी तबीयत खराब हो गई.

सर्पदंश से पीड़ित प्रदीप के भाई ने बताया, ‘मेरे भाई को सर्प ने काट लिया था. बहू ने मुंह से जहर चूसकर निकालने की कोशिश की तो उसकी भी तबीयत बिगड़ गई. दोनों का अस्पताल लेकर आए हैं. डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है.’
Location :Firozabad,Uttar PradeshFirst Published :March 12, 2025, 19:10 ISThomeuttar-pradeshपति को सांप ने डसा, पत्नी ने फिल्मी स्टाइल में चूसकर निकाला जहर, फिर जो हुआ…

Source link