गाजियाबाद. गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. पैसों के लालच में पत्नी ने अपने ही पति की कार चोरी करवा दी. मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र का है. शादी समारोह में आए नितिन त्यागी की जेएस फॉर्म हाउस मोरटी से कार चोरी हो गई थी. इसके बाद पीड़ित ने थाना नंदग्राम पर शिकायत दी. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी गौरव ने बताया कि गांव बडकली जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. नितिन त्यागी की पत्नी पवित्रा के वह संपर्क में था. पवित्रा से लगातार व्हाट्सएप पर उसकी बातचीत होती रहती थी.
पवित्रा ने उसे बताया था कि ‘6 दिसंबर को मोरटी में अपनी बहन की शादी में आऊंगी. मैं तुम्हें अपने पति की होंडा सिटी कार की चाबी दे दूंगी. तुम गाड़ी चोरी करके ले जाना. जो रुपये गाड़ी को बेचकर मिलेंगे. हम आपस में बांट लेंगे. चोरी करने के बाद मुझे गाड़ी की चाबी वापस कर देना. मेरे पति को तो इंश्योरेंस कंपनी से पैसे मिल जाएंगे.’
प्लान के मुताबिक, आरोपी गौरव ने अपने साथी आकाश त्यागी, पंकज त्यागी और सिद्धार्थ त्यागी के साथ मिलकर कार चोरी कर ली. रास्ते में उसकी नंबर प्लेट बदल दी ताकि रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरा में गाड़ी का नंबर ना दिखे. षड़यंत्र के तहत इस पूरे मामले को आरोपियों ने अंजाम दिया. पुलिस ने अब दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मामले में पवित्रा, पंकज त्यागी और सिद्धार्थ फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की कार और एक मोबाइल बरामद किया है.
एसीपी श्वेता यादव ने बताया, ‘दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. दोनों के खिलाफ मुजफ्फर नगर थाने में 10 मुकदमें दर्ज हैं. उनके पास से होंडा सिटी कार और चोरी का एक मोबाइल बरामद किया गया है. पूछताछ में पता चला कि इन दोनों ने कार नंदग्राम थाना क्षेत्र से ही चोरी की थी. दो आरोपी फरार चल रहे हैं. दोनों ही व्यक्क्ति महिला के संपर्क में आए. ओरिजनल चाबी की डुप्लिकेट चाबी भी बनवाई थी. गाड़ी पवित्रा के नाम थी. महिला फाइनेंस कंपनी के साथ ठगी करना चाहती थी.’
Tags: Bizarre news, Ghaziabad News, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 16:39 IST