रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पति की हत्या कर उसके साथ सोने वाली पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि पत्नी ने पति को पलंग की पट्टी से पीट पीट कर मौत के घाट उतारा था. बाद में पति के शव के साथ आराम से सो गई. सुबह उठ कर बच्चों को हिदायत दी कि पापा को जगाना नहीं और अपना ब्यूटी पार्लर में काम करने के लिए चली गई. दिन भर ब्यूटी पार्लर पर काम किया. शाम को लौटी और मुँह हाथ धोकर खाना बनाया.
जानकार के अनुसार, शाम को जब पत्नी घर लौटी तो बच्चों को खिलाया और फिर उन्हें सुलाकर खुद जागती रही. मध्य रात्रि में जब बच्चे सो गए और मोहल्ले में सन्नाटा हुआ तो उसने पति के मृत शरीर को अकेले ही खींचा और गेट पर फेंक कर सो गई. सुबह खुद ही हल्ला मचाया कि रात में शराब पीकर आए और गिर कर मर गए. शुरुआती जांच में पुलिस भी यही मानकर चल रही थी कि शराब ज़्यादा पीने से मौत हुई होगी.पुलिस उस वक्त चौंक गई, जब हत्या का कारण गला दबाना सामने आया. पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई और शक के दायरे में पत्नी से पूछताछ की.
दरअसल, मामला बछरावां थाना इलाके के सहगों पश्चिम गांव का है. यहां का रहने वाला अतुल शराब पीने का आदी था. पत्नी अन्नू ब्यूटी पार्लर चलाकर बच्चों का पालन पोषण करती थी. अतुल खुद भी कुछ कमाता नहीं था और अन्नू के पैसे भी शराब में उड़ाकर उसकी पिटाई भी करता था. इसी से तंग आकर अन्नू ने भयंकर फैसला लिया और मौके की तलाश में जुट गई। पंद्रह दिसम्बर को अतुल देर रात शराब पीकर आया और अन्नू को पीटने लगा. अन्नू ने मौका पाकर पलंग की पटिया से उसके सिर पर वार किया. जब वह बेहोश हो गया तो उसका गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. विश्वजीत श्रीवास्तव-एडिशनल एसपी ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Brutal Murder, UP police, UP Police AlertFIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 09:59 IST
Source link