पति 260 KM दूर करता था नौकरी, महिला ने करवाया जेठ का मर्डर, बताई ऐसी वजह, सिहर गई पुलिस – Woman got killed her Husband elder Brother in Sambhal caught by cops made stunning revelation up police got shocked to know murder reason

admin

पति 260 KM दूर करता था नौकरी, महिला ने करवाया जेठ का मर्डर, बताई ऐसी वजह, सिहर गई पुलिस - Woman got killed her Husband elder Brother in Sambhal caught by cops made stunning revelation up police got shocked to know murder reason

संभल. संभल में एक बहू ने दुष्कर्मी जेठ को मौत की सजा दी. जेठ की अपने छोटे भाई की पत्नी पर बुरी नजर थी. पति से दूर रह रही बहू से जेठ ने रेप भी किया था. बहू ने भाड़े के हत्यारों की मदद से जेठ को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्यारोपी बहू समेत तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है. मामला गुन्नौर थाना के कस्बा बबराला का है. 10 दिसंबर को युवक संदिग्ध परिस्थिति में घर में मृत मिला था. पुलिस ने शव पीएम को भेजा तो पीएम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई. परिजनों ने चाचा और चचेरे भाई समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी.

सर्विलांस के माध्यम से पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली तो पुलिस को एक नंबर संदिग्ध नजर आया. पुलिस ने पूछताछ की तो चौंकाने वाला सच सामने आया. दरअसल महिला अपनी बेटियों और सास के साथ घर में रहती थी. जेठ भी वहीं रहता था. महिला का पति हरियाणा में वकालत करता है जो कभी-कभी घर आता था. महिला के जेठ की महिला पर बुरी नजर थी. पुलिस के मुताबिक, वह महिला से छेड़खानी करता था. उसके साथ उसने दुष्कर्म भी किया था.महिला ने अपने एक परिचित से एक लाख रुपये में जेठ की हत्या का सौदा किया. घटना वाले दिन हत्यारे ने अपने एक साथी के साथ पीयूष को तब शराब पिलाई जब घर में और कोई नहीं था . फिर हत्या कर हत्यारे फरार हो गए. पुलिस ने हत्यारोपी महिला और उसके साथी समेत तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गैर मर्द थे पहली पसंद, महिला बुलाती थी ‘बाबू-सोना’, पीछा करते पुलिस, वजह जान रह गई भौंचक

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, ‘संभल जनपद की थाना गुन्नौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.उन्होंने हत्या का सफल अनावरण किया है. 10 दिसंबर को पुलिस को घटना के तीन घंटे बाद एक व्यक्ति के हत्या की सूचना मिली थी. पीड़ित परिजनों ने अपने चाचा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. उनका प्रॉपर्टी से विवाद था और पुलिस का ध्यान भटकाया. पुलिस ने सही दिशा में जांच करते हुए पुलिस ने मृतक की देवरानी और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया. विवेचना में पता चला कि महिला का पति गुरुग्राम में नौकरी करता है. मृतक अपनी देवरानी से अश्लील हरकतें करता था. इस्से क्षुब्ध होकर देवरानी नेहा ने अपने जेठ की हत्या की साजिश रची. एक लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी.’

मुस्लिम युवक ने की घर वापसी, नाम भी बदला, बोला – ‘आज दूसरा जन्म हुआ है..’ बताया क्यों अपनाया सनातन धर्म

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने आगे बताया, ‘महिला के दो दोस्तों भद्रेश और राजू ने पहले ही हत्या की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए. बाद में दोनों ने मृतक से दोस्ती कर ली. 10 दिसंबर को दोनों ने पहले मृतक को शराब पिलाई और फिर हत्या कर दी. बाद में वहां के सीसीटीवी को नुकसान पहुंचाया. सभी अभियुक्तों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.’
Tags: Sambhal News, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 22:42 IST

Source link