पथरीले इलाके के लोग भी इस मौसम में कमा सकते हैं मुनाफा, इन सब्जियों से होगी कमाई

admin

पथरीले इलाके के लोग भी इस मौसम में कमा सकते हैं मुनाफा, इन सब्जियों से होगी कमाई

चित्रकूट: चित्रकूट के पाठा क्षेत्र में सब्जी की खेती एक अच्छा विकल्प हो सकता है. खासकर इस मौसम में जब बरसात हो रही है. इस मौसम में उगने वाली सब्जियाँ यहाँ की जलवायु के अनुसार उपयुक्त हैं और कम पानी की आवश्यकता होती है. इन सब्जियों की खेती से न केवल किसानों को अच्छा मुनाफा हो सकता है बल्कि यह क्षेत्र की पथरीली ज़मीन की समस्याओं का समाधान भी हो सकता है.बुंदेलखंड का चित्रकूट पाठा क्षेत्र खेती किसानी के मामले में सब से पिछड़ा क्षेत्र माना जाता है. इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि यहां की जमीन पथरीली भी है और सिंचाई का कोई भी संसाधन उपलब्ध नहीं है. इन्हीं कारणों से यहां के किसान अब खेती किसानी से दूर भागते जा रहे हैं. ऐसे में अगर इस क्षेत्र में सब्जी की खेती करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप सब्जी की खेती कर के अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. पाठा क्षेत्र के किसान खेत में सब्जी उगाकर उनको बाजारों में भी बेच सकते हैं.कृषि अधिकारी ने दी जानकारीचित्रकूट कृषि विभाग अधिकारी राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वैसे तो चित्रकूट पाठा क्षेत्र की अधिकतर जमीनें पथरीली हैं लेकिन चित्रकूट का किसान ऐसे में भी सीजन के अनुसार खेती कर के मुनाफा कमा सकता है. उनका कहना है अभी बरसात का टाइम चल रहा है. ऐसे में पाठा क्षेत्र के किसान सब्जी की खेती कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को पानी भी कम लगेगा और उपज भी अच्छी होगी.इस सब्जियों की खेती से होगा अच्छा मुनाफाउन्होंने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि गाजर, शलजम, फूलगोभी, पालक, धनिया और चौलाई सब्जियों की खेती किसान इस मौसम में कर सकते हैं. क्योंकि खेती के लिए जलवायु अनुकूल है और इस मौसम में पौधों का अंकुरण और विकास तेजी से होता है. इस लिए पाठा क्षेत्र के किसान इन सब्जियों की खेती कर उनको बाजारों में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 20:33 IST

Source link