पशुपालकों को मालामाल बना देगी यह योजना, मिल रही बंपर सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

admin

पशुपालकों को मालामाल बना देगी यह योजना, मिल रही बंपर सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

अंजली शर्मा/कन्नौज. कन्नौज में गौपालन से संबंधित अगर कोई व्यक्ति रोजगार करना चाहता है, तो पशुपालन विभाग में उसके लिए एक महत्वपूर्ण योजना आई है. इस योजना का नाम मिनी नंदिनी कृषक संबंधी योजना है. इसमें आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 30 नवंबर है. इसमें लाभार्थी को लॉटरी के आधार पर चयनित किया जाएगा. इसमें विभाग की तरफ से लाभार्थी को 23.60 लाख की लागत का रोजगार करने के लिए 50 फ़ीसदी यानी की 11 लाख 80 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी.

क्या है योजना

गायों के संरक्षण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. अब गौपालन के साथ-साथ पशुपालक डेरी क्षेत्र में आगे  बढ़े इसके लिए मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना की सौगात दी जा रही है. इसके तहत गौपालन को अधिकतम 10 स्वदेशी गाय के साथ डेरी शुरू करनी होगी. स्वदेशी नस्लो में गिर, साहिवाल आदि गाय की नस्लों को शामिल किया गया है. वहीं एक गाय की अनुमानित लागत ₹1,00,000 मानी है. 10 गायों के साथ डेरी उद्योग शुरू करने की कुल लागत 23. 60 लाख लगाई गई है.

आवेदन की शर्तें

इस योजना में आवेदन करने के लिए जिले का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है. आधार कार्ड और पहचान पत्र होना चाहिए. गायों के चारे के लिए चार बीघा और इकाई स्थापना के लिए एक बीघा भूमि होनी चाहिए. महिष वंशीय और गोवंशीय पशुपालन का 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. योजना के तहत पूर्व में संचालित कामधेनु, माइक्रो कामधेनु अथवा मुख्यमंत्री स्वदेशी गो-संवर्द्धन योजना के तहत लाभ लेने वाले किसान इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे.

कितना मिलेगा अनुदान

10 गायों के साथ डेरी लगाने पर इस योजना की कुल लागत 23.60 लाख रहेगी. वहीं इसके ऊपर विभाग के द्वारा 50 फ़ीसदी की सब्सिडी करीब 11 लाख 80 हजार रुपए के रूप में लाभार्थी को दी जाएगी.

कहां  कैसे करे आवेदन,क्या है अंतिम तिथि

पशुपालक इसके लिए कन्नौज के विकास भवन परिसर के पशुपालन विभाग में जाकर सीधे आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर रखी गई है. अगर आवेदन ज्यादा आते हैं, तो लॉटरी के आधार पर चयन किया जाएगा.

क्या बोले अधिकारी

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर करणवीर सिंह ने बताया कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना का लाभ लेकर बेरोजगार अपना नया रोजगार शुरू कर सकते हैं, साथ ही पशुपालक अपने रोजगार में इसको जोड़कर अच्छा लाभ उठा सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए अंतिम तिथि 30 नवंबर रखी गई है. लोगों से यही अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आवेदन करें और इस योजना का लाभ उठाएं.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 08:23 IST

Source link