गांव-देहात में अक्सर देखा जाता है कि किसान, खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करते हैं. जिससे अच्छा मुनाफा भी कमाते हैं. लेकिन बदलते मौसम में पशुओं की सेहत और प्रजनन क्षमता पर खास असर पड़ता है. अगर सही देखभाल न की जाए, तो पशु बीमार हो सकते हैं और दूध उत्पादन में गिरावट आ सकती है. इसलिए, इस महीने में पशुपालकों को कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जिससे न सिर्फ उनके पशु स्वस्थ रहें, बल्कि उनकी आमदनी भी बढ़े. आइए जानते हैं. (रिपोर्टः सौरभ/ रायबरेली)