पश्चिमी यूपी में कोरोना की रफ्तार बढ़ी, गौतमबुद्ध नगर के बाद गाजियाबाद-मेरठ में भी बढ़े मरीज

admin

पश्चिमी यूपी में कोरोना की रफ्तार बढ़ी, गौतमबुद्ध नगर के बाद गाजियाबाद-मेरठ में भी बढ़े मरीज



मेरठ. दिल्ली से सटे वेस्ट यूपी में कोरोना के केस में इजाफा हुआ है. मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद गौतमबुद्ध नगर में रोजाना कोविड़ के केस मिल रहे हैं. इस बीच सबसे ज्यादा कोरोना के केस वेस्ट यूपी के गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं. मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर अशोक तालियान ने बताया कि दिल्ली से करीब होने के कारण गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में कोरोना के केस में इजाफा हुआ है. हालांकि कोरोना के मरीज लगातार ठीक भी हो रहे हैं.

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर अशोक तालियान का कहना है कि पिछले दो हफ्ते से कोविड के केस देश भर में बढ़े हैं. भारत सरकार ने भी गाइडलाइन जारी की है. मेरठ मण्डल क्योंकि दिल्ली से लगा हुआ एऩसीआर का क्षेत्र है. मेरठ मण़्डल के दो जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या तीन डिजिट में हुई है लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. वो कहते हैं कि केसे भले ही बढ़े हैं लेकिन ज्यादातर मरीज होम आईसोलेशन में हैं. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरुरी है. डॉक्टर अशोक तालियाना का कहना है कि गाजियाबाद में नोएडा से कम कोरोना के केस हैं.

मेरठ में भी स्थिति कंट्रोल में है. वो कहते हैं कि सर्विलांस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मेरठ मण्डल के हर जिले में आईसीसीसी कंट्रोल रुम एक्टिव है. अस्पताल में बीस बीस बेड के आईसोलेशन वार्ड बना दिए गए हैं. बीते चौबीस घंटे की बात की जाए तो गौतमबुद्ध नगर में सैंतालीस केस रिपोर्ट हुए हैं जबकि यहां एक्टिव केस की संख्या 206 है. आठ मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गाजियाबाद में बीते चौबीस घंटे में तेरह केस रिपोर्ट हुए हैं. यहां एक्टिव मरीज़ों की संख्या 72 है जबकि मेरठ में बीते चौबीस घंटे में कोरोना का एक नया केस रिपोर्ट हुआ है.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

बागपत में भी कोरोना का एक केस रिपोर्ट हुआ है. डॉक्टर अशोक तालियान ने बताया कि बागपत में दो सौ तीस बेड, बुलंदशहर में 1700, गौतमबुद्ध नगर में 120, गाजियाबाद में सात सौ, मेरठ में तीन सौ तीस बेड मौजूद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 21:50 IST



Source link