शाश्वत सिंह/झांसी : झांसी के ऐतिहासिक बरुआसागर किले के प्रति पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बरुआसागर महोत्सव का आयोजन किया गया. झांसी विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, स्मार्ट सिटी मिशन तथा जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से इस महोत्सव का आयोजन किया. महोत्सव का उद्घाटन झांसी के मंडलायुक्त डॉ. आदर्श सिंह ने किया. इस महोत्सव में किले में पर्यटन पर आधारित प्रदर्शनी, स्थानीय उत्पादों के स्टॉल्स तथा स्कूली विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इसके साथ ही बुंदेली सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गईं. महोत्सव में बरुआसागर के महत्व और भव्यता को प्रदर्शित करती एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया. महोत्सव में आए अतिथियों ने कहा कि सरकार लगातार बुंदेलखंड के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों को विकसित करने पर जोर दे रही है. बरुआसागर उसके आसपास के क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर काम किया जा रहा है. आने वाले दिनों में इस किले को पीपीपी मॉडल पर हेरिटेज होटल के रूप में विकसित करने की तैयारी भी चल रही है.झांसी में पर्यटन की संभावना को टटोलना जरूरीकार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने वाले झांसी के मंडलायुक्त डॉ. आदर्श सिंह ने कहा कि झांसी मंडल में कई ऐसे किले और सांस्कृतिक धरोहर हैं जिसके बारे में लोग कम जानते हैं. झांसी का किले पूरी दुनिया में मशहूर है. देश-विदेश से लोग यहां आते हैं. लेकिन, अन्य जगहों पर भी संभावनाओं को टटोलना जरूरी है. पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से हमने बरुआसागर महोत्सव का आयोजन किया है. जल्द ही अन्य किलो पर भी ऐसे महोत्सव का आयोजन किया जाएगा..FIRST PUBLISHED : July 25, 2023, 20:13 IST
Source link