अभिषेक माथुर/हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर की सूरत बदलने जा रही है. पर्यटन के लिहाज से गढ़मुक्तेश्वर को नये सिरे से विकसित किया जा रहा है. पर्यटन विभाग के अलावा नगर विकास विभाग व अन्य विभागों द्वारा यहां जीर्णोद्धार के कार्य शुरू होने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि गढ़मुक्तेश्वर को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने के लिए यहां पर मल्टीलेवल कार पार्किंग, घाटों का सुंदरीकरण, ब्रजघाट में शानदार प्रवेश द्वार सहित गढ़मुक्तेश्वर के प्राचीन मंदिरों का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा.
गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी मुक्ता कुमारी सिंह ने बताया कि गढ़ गंगा क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाने की योजना चल रही है. इसके लिए नगर पालिका परिषद द्वारा मंदिरों के जीर्णोद्धार सहित अन्य स्थानों के सौन्दर्यीकरण पर काम किया जाएगा.
करीब करोड़ों रूपये के बजट से इन कामों को कराया जाएगा. इन कार्यों के पूर्ण होने के बाद गंगा नगरी बदली-बदली सी नजर आएगी. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को लाइटिंग और गढ़मुक्तेश्वर में ब्रजघाट पर बेहतरीन व्यवस्था और नजारा देखने को मिला करेगा.
यह भी पढ़ें : बेरोजगारी में Instagram पर हुआ प्यार…साथ जीने-मरने की कसमें खाई, नौकरी लगते ही छोड़ दिया
घाट को भी विकसित करने की योजना
आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर में पर्यटन विभाग द्वारा भी 11 बड़ी परियोजनाओं पर काम किया जाएगा. जिसमें 15 करोड़ रूपये की लागत से मल्टीलेवल कार पार्किंग, प्रवेश द्वार का निर्माण, 10 करोड़ से वीआईपी घाट पर पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के सृजन का कार्य होगा. 12 करोड़ से ब्रजघाट-गढ़मुक्तेश्वर सांकेतिक पर्यटन सुविधाओं का सृजन और विकास कार्य होगा. 15 करोड़ से गढ़मुक्तेश्वर में टीएफसी-कम-मल्टीकल्चरल हब का विकास, दो करोड़ से नक्का कुआं का पर्यटन विकास, पांच करोड़ से ब्रजघाट में फेंसिंग लाइटिंग व्यवस्था, इसमें गंगा किनारे की प्रकाश व्यवस्था शामिल है.
फव्वारा चौक का किया जाएगा सुंदरीकरण
छह करोड़ से ब्रजघाट गढ़मुक्तेश्वर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर महिला व पुरूषों के लिए सुलभ प्रसाधन, पीने का आरओ प्लांट, इंटरलॉकिंग टाइल्स, दिशा सूचक बोर्ड, सोलर व हाईमास्क लाइटें लगवाई जाएगी. इसके अलावा कच्चे घाटों को भी विकसित किया जाएगा. इसमें गंगा घाट लठीरा का तीन करोड़ की लागत से विकास किया जाएगा. वहीं, दो करोड़ से गढ़मुक्तेश्वर में फव्वारा चौक का सुंदरीकरण किया जाएगा और तीन करोड़ से पूरे हापुड़ जिले में साइनेज का स्थापना की जाएगी.
.Tags: Hapur News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 23:20 IST
Source link