Last Updated:January 19, 2025, 21:47 ISTPilibhit Tiger Reserve Viral Video: बहुत सारे लोग जंगली जानवरों का करीब से दीदार करने के लिए जंगल सफारी जाते हैं. देश के अलग-अलग इलाकों में जंगल सफारी हैं जहां वहां के मौसम के अनुकूल रहने वाले जानवर दिखते हैं.X
शिकार को जबडे में दबोचा बाघ.पीलीभीत: किसी भी टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए आने वाले पर्यटक बाघ के दीदार की हसरत ले कर आते हैं. हालांकि, सभी सैल कुछ खुशकिस्मत सैलानी ही होते हैं जिन्हे जंगल के ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जो अपने आप में बेहद अनूठे होते हैं. ऐसे ही नजारा पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर पर आए दिल्ली के सैलानियों को देखने को मिला. यहां सफारी के दौरान एक बाघ शिकार को मुंह में दबा कर सफारी रूट पर चहल कदमी करते दिखा.
दरअसल पूरा वाक्या शनिवार की सफारी के दौरान का है. जहां पर्यटक टाइगर सफारी का लुत्फ उठा रहे थे. इसी दौरान एक बाघ जंगल से निकल कर सफारी रूट पर आ गया. वैसे तो पीटीआर में बाघों की साइटिंग आम है, लेकिन इस बाघ की साइटिंग जरा हट कर थी. यह बाघ शिकार किए हुए बंदर को जबड़े में दबा कर पर्यटकों के सामने चल रहा था. हर कोई जंगल के इस नजारे को देख कर हैरान था.
पहले भी वीडियो आए हैं सामनेयह पहला मौका नहीं है जब पीलीभीत टाइगर रिजर्व आए पर्यटकों के सामने बाघ ने शिकार किया हो. इससे पहले भी यहां के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. कुछ दिन पहले ही लंगूर के शिकार की फिराक में एक बाघ के पेड़ पर चढ़ जाने का वीडियो सामने आया था. वहीं बीते सालों में एक आवारा बछड़े का शिकार करते बाघ का वीडियो सामने आया था.
इतना करना होगा खर्चअगर पीलीभीत में ठहरने के स्थानों की बात करें तो यहां डॉर्मेट्री से लेकर लक्ज़री रिज़ॉर्ट तक मौजूद हैं. वहीं अगर ठहरने में आने वाले खर्च की बात करें तो यह रेंज 500 रुपए से लेकर कई हजार तक जाती है. वहीं अगर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैर में आने वाले खर्च की बात करें तो यह प्रति व्यक्ति लगभग 1000 रुपए है. टाइगर सफारी की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप पीटीआर की ऑफिशियल वेबसाइट www.pilibhittigerreserve.in पर जा सकते हैं.
Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :January 19, 2025, 21:47 ISThomeuttar-pradeshपर्यटकों को कुछ यूं दिखा बाघ, जंगल सफारी के दौरान पीलीभीत में दिखा ये नजारा