पर्यटकों के सामने अचानक आया बाघों का जोड़ा, टाइगर का रोमांटिक मूड देख सैलानी भी बोले वाह!

admin

भोपाल-उज्जैन नहीं, इस जगह से हो रही CM मोहन यादव के बेटे की शादी, किसान की बेटी बनेगी दुल्हनिया



सृजित अवस्थी/ पीलीभीत : इन दिनों उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र चल रहा है. पर्यटन सत्र के दौरान हजारों की संख्या में सैलानी पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार करने के लिए आते हैं. लेकिन कई बार टाइगर के दीदार न होने पर सैलानियों को मायूस होकर ही वापस लौटना पड़ता है. लेकिन हाल ही में पीलीभीत टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सफारी वाहन के आगे दो बाघ आ गए.

दरअसल उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व के दरवाजे 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं. ऐसे में रोजाना सैकड़ों सैलानी पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर कर रहे हैं. हाल ही में पीलीभीत टाइगर रिजर्व से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो टाइगर सफारी के दौरान बराही रेंज के किसी इलाके का बताया जा रहा है. टाइगर सफारी के दौरान एकाएक दो बाघ सफारी गाड़ी के आगे आ पहुंचे. जिसे देख सफारी वाहन में मौजूद सैलानियों के दिलों की धड़कन बढ़ गई.

रोमांटिक मूड में नजर आया बाघों का जोड़ाआमतौर पर दो बाघों के आमने-सामने आने पर उनमें वर्चस्व की लड़ाई होती है. लेकिन गाड़ी के सामने आए दो टाइगर एक दूसरे के प्रतिद्वंदी नहीं बल्कि एक दूसरे के मेटिंग पार्टनर थे. ऐसे में कुछ देर में ही ये जोड़ा रोमांटिक मूड में नजर आने लगा. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के गाइड जीशान अली ने पूरे वाक़िए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो कि अब तेजी से वायरल हो रहा है.

ऐसे करें टाइगर सफारी की बुकिंगअगर आप भी पीलीभीत पहुंच कर टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी करने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ शुल्क अदा करना होगा. अगर आप शहर के नेहरू पार्क से सफारी वाहन बुक करेंगे तो आपको 5000 रुपए अदा करने होंगे. वहीं प्रति व्यक्ति यह शुल्क 1000 रुपए है. पीटीआर के मुस्तफाबाद गेट से सफारी वाहन बुकिंग के 4000 रुपए वहीं प्रति व्यक्ति 800 रुपए निर्धारित किए गए हैं. सफारी बुकिंग के दौरान 100 रुपए का सेवा शुल्क भी पर्यटकों को अदा करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व की वेबसाइट https://pilibhittigerreserve.in/ पर संपर्क कर सकते है.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 19:54 IST



Source link