प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर टीटीई-गार्ड के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

admin

वही जगह और वैसा ही अंजाम, 16 साल बाद 2 बेटों ने लिया मौत का बदला

Last Updated:April 09, 2025, 07:33 ISTUP News: ट्रेन मंगलवार को दोपहर लगभग 12:52 बजे जैसे ही प्रयागराज जंक्शन पर पहुंची. टीटीई ट्रेन के ट्रेन से नीचे उतरने पर अचानक हंगामा शुरू हो गया. कई रेलकर्मियों ने टीटीई को घेर कर पीटना शुरू कर दिया.प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टीटी से मारपीट. (सांकेतिक तस्वीर)हाइलाइट्सटीटीई और ट्रेन मैनेजर के बीच मारपीट का वीडियो वायरल.प्रयागराज जंक्शन पर टीटीई की जमकर पिटाई.आरपीएफ ने टीटीई को बचाया, जांच जारी.प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टीटीई और गार्ड यानि ट्रेन मैनेजर की बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरा विवाद मुंबई-दुरंतो एक्सप्रेस के एसएलआर कोच में चेकिंग करने‌ के दौरान हुआ था. मंगलवार दोपहर मुंबई मंडल के टीटीई को जंक्शन पर जमकर पीटा गया. विवाद के बाद गार्ड ने अपने साथियों को बुलाकर टीटीई की जमकर पिटाई कर दी. हालांकि इस दौरान आरपीएफ ने बीच-बचाव की कोशिश भी की. लेकिन तब तक टीटीई की जमकर पिटाई हो गई थी.

टिकट जांच को लेकर शुरू हुई बहसपूरे घटनाक्रम का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्रेन नंबर 12293 प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रयागराज आ रही थी. सतना से ट्रेन में टीटीई एम के पोदर चढ़े और जांच करते हुए एसएलआर यानि सेकंड क्लास, लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन तक पहुंच गए. यहां पहले से मौजूद गार्ड यानि ट्रेन मैनेजर जगदीश प्रसाद से टिकट जांच लेकर बहस शुरू हो गई. विवाद बढ़ने पर दोनों में गाली गलौज भी शुरू हो गई.

टीटी को पीटना शुरू कर दियामामला बढ़ा तो गार्ड ने प्रयागराज जंक्शन पर फोन कर अपने साथियों को जानकारी दी. ट्रेन मंगलवार को दोपहर लगभग 12:52 बजे जैसे ही प्रयागराज जंक्शन पर पहुंची. टीटीई ट्रेन के ट्रेन से नीचे उतरने पर अचानक हंगामा शुरू हो गया. कई रेलकर्मियों ने टीटीई को घेर कर पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान यात्रियों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मारपीट की घटना वायरल होने के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया.

नहीं दर्ज हुई कोई FIRहालांकि पूरे मामले को दबाने का प्रयास शुरू हुआ लेकिन बात नहीं बनी. आरपीएफ घायल टीटीई को बचाकर ले गई. इस मामले में टीटीई ने अधिकारियों से शिकायत की है. डीआरएम प्रयागराज मंडलरजनीश अग्रवाल ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने कहा है कि पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज निकलवाया जा रहा है. मामले की जांच डीओएम को सौंप दी गई है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले में जीआरपी को कोई तहरीर नहीं मिली है. इंस्पेक्टर जीआरपी राजीव रंजन उपाध्याय ने कहा है की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :April 09, 2025, 07:33 ISThomeuttar-pradeshटीटी को ट्रेन मैनेजर ने इतना पीटा,मच गया बवाल, RPF वाले ले गए बचाकर

Source link