प्रयागराज. जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रयागराज में कानपुर की तर्ज पर जुमे की नमाज के बाद पुलिस पर जमकर पथराव हुआ. नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसक हो गया. पुलिस की तमाम प्रयासों के बावजूद उपद्रवी नारेबाजी के साथ पथराव करने लगे. छतों से भी पथराव हुआ. जिसके बाद आरएएफ और पीएसी ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा, लेकिन उपद्रवी सुनियोजित तरीके से थोड़ी-थोड़ी देर में पत्थरबाजी कर रहे हैं.
पूरी घटना करेली थाना क्षेत्र के अटाला इलाके की है, जहां पुलिस ने एहतियातन भारी पुलिस बल को तैनात किया था. लेकिन उपद्रवी पहले से ही तैयारी करके आए थे. सैकड़ों की संख्या में जुटे प्रदर्शनकारी जुमे की नमाज के बाद नारेबाजी करने लगे. उनकी मांग थी कि नूपुर शर्मा को फांसी दी जाए. डीएम और एसएसपी ने मौके पर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हालात बेकाबू हो गए.
मौजूदा स्थिति यह है कि पत्थरबाजी रूक-रूक कर हो रही है. उपद्रवी पुलिस फोर्स पर भारी पड़ रही है. जिसकी वजह से पुलिस फोर्स को पीछे हटना पड़ा है. फिलहाल पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. लेकिन जिस तरह से उपद्रवी ग्रुप में हमला कर रहे हैं, उससे यही लग रहा है कि लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की विफलता है. क्योंकि उपद्रवी पूरी तैयारी से आए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Prayagraj, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 10, 2022, 15:07 IST
Source link