प्रयागराज महाकुंभ: महिलाओं की निजता का उल्लंघन, सोशल मीडिया पर वीडियो

admin

रोहित ने जिसका कैच टपकाया, जब उसने छोड़ा कैच तो देखने लायक थी हिटमैन की खुशी

Last Updated:February 21, 2025, 11:12 ISTMahakumbh 2025: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महाकुंभ में डुबकी लगा रहीं या कपड़े बदल रहीं महिलाओं व लड़कियों की फोटो व वीडियो बेचने का मामला प्रकाश में आया है.महाकुंभ में स्नान कर रहीं महिलाओं का सोशल मीडिया पर बिक रही फोटो. (सांकेतिक तस्वीर)हाइलाइट्समहाकुंभ में महिलाओं की निजता का हनन, कपड़े बदलते वीडियो बेचे जा रहे.पुलिस ने टेलीग्राम पर वीडियो बेचने के मामले में एफआईआर दर्ज की.सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच में जुटी प्रयागराज पुलिस.प्रयागराजः महिलाओं की निजता का महाकुंभ क्षेत्र में हनन हो रहा है. महिलाओं के कपड़े बदलने और नहाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर बेची जा रही है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महाकुंभ क्षेत्र के थाना कोतवाली कुंभ में एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक एफआईआर में बताया गया है कि कुंभ क्षेत्र में महिलाओं के स्नान के बाद कपड़े बदलने की तस्वीर सोशल साइट टेलीग्राम पर 1999 रुपये में बेची जा रही है. पुलिस को सोशल साइट से ही इस बारे में जानकारी मिली और उसके बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर दिया. इस मामले में पुलिस की जांच लगातार जारी है.

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने गईं महिलाओं और लड़कियों के निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो तब रिकॉर्ड किए गए जब महिलाएं त्रिवेणी संगम में स्नान कर रही थीं या कपड़े बदल रही थीं. चौंकाने वाली बात यह है कि ये वीडियो टेलीग्राम पर बेचे जा रहे हैं और मेटा के प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद हैं. इस गंभीर मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इंस्टाग्राम अकाउंट neha1224872024 और Cctv Channel 11 के द्वारा महाकुंभ में आई महिलाओं के स्नान करते समय के वीडियो को विभिन्न धनराशि में उपलब्ध कराए जाने का दावा किया जा रहा है. जिस मामले में अब पुलिस केस दर्ज कर मेटा से अकाउंट यूजर की जानकारी मांगी है.

एफआईआर में पुलिस ने लिखा है, ‘अवगत कराना है कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान पता चला कि महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने आई महिलाओं की निजता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. नहाने और कपड़े बदलने के दौरान उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर टेलीग्राम पर शेयर किए गए. कुछ तस्वीरों को अन्य आपत्तिजनक कंटेंट बेचने के लिए टीजर के तौर पर इस्तेमाल किया गया, जहां उनकी आध्यात्मिक यात्रा को गोपनीयता के उल्लंघन का सामना करना पड़ा. इस पोस्ट में cctc channel 11 नाम के टेलीग्राम चैनल का एक स्क्रीनशॉट भी लगाया गया है, जिसमें महिलाओं के स्नान का वीडियो 1999 में मेंबरशिप लेने पर प्रदान किए जाने संबंधी तथ्य अंकित है.’
First Published :February 21, 2025, 10:48 ISThomeuttar-pradesh1999 रुपये में Telegram पर बिक रहा महाकुंभ में लड़कियों की कपड़े बदलने की फोटो

Source link