हाइलाइट्सप्रयागराज दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों से, शहर की व्यवस्थाओं का फीडबैक लियाउप मुख्यमंत्री ने महाकुंभ 2025 को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कीउन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के लिए अलग से कांवड़ पथ बनाएंगेप्रयागराज: 2025 में प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को अभी 3 साल बांकी है. लेकिन सरकार ने अभी से कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है. प्रयागराज दौरे पर आए, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कुंभ की तैयारियों को लेकर बड़ी घोषणाएं की. प्रयागराज दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी लिया. इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में 2025 में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि आगामी 2025 के कुंभ को देखते हुए विशेष अभियान चलाकर संगम नगरी प्रयागराज को सुंदरतम शहर बनाया जाएगा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कनेक्टिविटी की दृष्टि से हवाई मार्ग, रेल मार्ग हो, सड़क मार्ग और जलमार्ग को विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है.
कांवड़ यात्रा के लिए बनाया जाएगा पथकेशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रयागराज का एयरपोर्ट देश में 13 वें स्थान पर है. यहां पैसेंजर की उपलब्धता है. उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 2025 के महाकुंभ से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट का एक्सटेंशन करने के साथ ही, इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव तैयार किये जाने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद, इस साल बड़े ही अच्छे ढंग से कांवड़ यात्रा हुई है. लेकिन कांवड़ यात्रा के कारण, वाराणसी मार्ग पर स्थित शास्त्री ब्रिज पर कई बार जाम भी लग जाता था. डिप्टी सीएम ने ऐलान किया है कि जाम को ध्यान रखते हुए, दशाश्वमेध घाट से अलग कांवड पथ बनाया जाएगा.
प्रयागराज दौरे पर आए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रयागराज को पर्यटन के क्षेत्र में भी विकसित किया जाएगा. पर्यटन की दृष्टि से प्रयागराज और आसपास के धार्मिक स्थलों महर्षि भरद्वाज आश्रम, श्रृंगवेरपुर धाम को विकसित करने के लिए विकास परियोजनाओं का रोड मैप तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
महाकुंभ की तैयारियों को लेकर होगी बैठकमहाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि महाकुंभ की तैयारियों के लिए 11 सितंबर को प्रयागराज में एक बैठक भी रखी गई है. जिसमें जनप्रतिनिधियों और प्रयागराज के नागरिकों से जो सुझाव आएंगे, उसके मुताबिक 2025 के महाकुंभ की व्यवस्था की जाएगी. इस मौके पर केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में जिले के आला अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर व ग्रामीण क्षेत्र के विकास के विषय पर चर्चा की. उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का भी निर्देश दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Allahabad news, Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi Aditya Nath, Deputy CM Keshav Maurya, Prayagraj News, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 18:49 IST
Source link