प्रयागराज कुंभ मेला: आस्था और विश्वास की डोरी में बंधे श्रद्धालु

admin

23 साल के अफगानी बैटर का कोहराम, कंगारुओं को जमकर धोया, शतक से चूका

Last Updated:February 28, 2025, 16:49 ISTरोड़पति और क्या करोड़पति सब एक समान दिखे आस्था की डुबकी लगाने की होड़ में लोगों ने लग्जरी गाड़ियों को छोड़कर ई रिक्शा ट्रालियों व बाइक का सहारा लिया इस दौरान सबसे बड़ी बात यह थी कि लोगों में अमृत स्नान को लेकर …और पढ़ेंX

mahakumbhहाइलाइट्सकुंभ मेले में अमीर-गरीब सब एक समान दिखे.लोग लग्जरी गाड़ियों को छोड़ ई-रिक्शा, ट्रॉली से पहुंचे.आस्था और विश्वास की डोरी में बंधे श्रद्धालु.कौशाम्बी: प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां अमीर-गरीब, ऊंच-नीच सब भेद मिट गए और सब बस एक श्रद्धालु के रूप में दिखे. लोग अपनी महंगी गाड़ियों को छोड़कर ई-रिक्शा, ट्रॉली और बाइक से कुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे. कई किलोमीटर पैदल चलने, भीड़ और थकान के बावजूद, लोगों के चेहरे पर आस्था और विश्वास का भाव स्पष्ट झलक रहा था.

कुंभ की तारीफ कीअहमदाबाद से आए एक परिवार ने बताया कि उनके पास करोड़ों की गाड़ियां हैं, लेकिन कुंभ में आकर उन्हें एहसास हुआ कि सच्ची शान तो आस्था की है. उनके लिए रिक्शा ट्रॉली ही किसी शाही सवारी से कम नहीं थी. उन्होंने कुंभ के आयोजन की तारीफ करते हुए इसे अद्भुत बताया.

आस्था और विश्वास की डोरी में बंधेमहाराष्ट्र से आए एक श्रद्धालु ने कहा कि कुंभ में जिस तरह लोग एक साथ डुबकी लगा रहे हैं, वो वाकई सराहनीय है. उन्होंने कहा कि यहां सभी एक समान हैं, कोई भेदभाव नहीं है. सब आस्था और विश्वास की डोरी में बंधे हैं.
Location :Kaushambi,Uttar PradeshFirst Published :February 28, 2025, 16:45 ISThomeuttar-pradeshकुंभ मेले में अमीर-गरीब सब एक समान दिखे, आस्था और विश्वास की डोरी में बंधे…

Source link