प्रयागराज के इन पार्कों में बच्चों को मुफ्त शिक्षा देती है ये संस्था, 50 से ज्यादा हैं टीचर

admin

प्रयागराज के इन पार्कों में बच्चों को मुफ्त शिक्षा देती है ये संस्था, 50 से ज्यादा हैं टीचर



रजनीश यादव/प्रयागराज. शिक्षा सभी लोगों का मौलिक अधिकार है, लेकिन आज भी समाज में कुछ लोग जागरुकता की कमी और आर्थिक अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. समाज में कुछ ऐसे लोग भी है जो लोगों को शिक्षा दिलाने व देने के लिए दृढ़ रहते हैं. इसी तरह 3 साल पहले बना स्वदेश सेवा संस्थान ने समाज के गरीब, असहाय लोगों के बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है.

स्वदेश सेवा संस्थान प्रयागराज की उन बस्तियों में जाकर शिक्षा की अलख जगाती है जहां लोग अपने बच्चों को स्कूल तक नहीं भेज पाते. इन्हीं वंचित बच्चों को शिक्षा से जागरूक बनाना है. इस स्थान में लगभग 50 से अधिक स्वयंसेवक शिक्षक हैं, जो मुफ्त में इन बच्चों को शिक्षा देते हैं. संस्थान द्वारा प्रयागराज के शादियाबाद, बड़ा बागड़ा, तेलियरगंज व संगम स्थित कुष्ठ आश्रम के पार्क के पास बच्चों को रोज शाम 5 से 7 बजे तक मुफ्त में कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.

कौन हैं ये शिक्षक

इन शिक्षकों में वही लोग शामिल हैं, जो प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एकेडमिक शिक्षा ले रहे हैं. यह छात्र जन कल्याण के लिए रोज शाम प्रयागराज के विभिन्न ने भागों में जाकर बच्चों को शिक्षा देते हैं. यह शिक्षक बच्चों को क्लास वाइज बांट देते हैं, यह संस्थान लगभग 350 बच्चों को शिक्षा देती है. जहां पर 10वीं तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है.

पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियां भी जरूरी

स्वदेशी सेवा संस्थान की ओर से बच्चों के बीच खेल के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां भी करवाई जाती हैं. इसके अलावा प्रतिमाह बच्चों के अभिभावक की मीटिंग भी कराई जाती है और उनसे फीडबैक लिया जाता है. पार्क में पढ़ाये जाने की वजह से आउटडोर गेम भी सिखाया जाता है. इसके अलावा बीच-बीच में शतरंज और कैरम का खेल सिखाया जाता है.
.Tags: Allahabad news, Education news, Local18, Prayagraj NewsFIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 10:35 IST



Source link