प्रयागराज हिंसा मामला: AIMIM और सपा नेताओं की संपत्ति होगी कुर्क, पुलिस ने शुरू की तैयारी

admin

UP Violence: जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में शामिल उपद्रवियों पर पुलिस कार्रवाई जारी, अब तक 423 गिरफ्तार



प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के मामले में आरोपी बनाए गए ऑल इंडिया मजलिस ए मुस्लिमीन (AIMIM) और समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं की संपत्ति कुर्क की जाएगी. प्रयागराज पुलिस ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एमआईएम के जिलाध्यक्ष शाह आलम, पार्टी नेता जीशान रहमानी, सपा पार्षद फ़जल खान, वामपंथी नेता आशीष मित्तल और एक्टिविस्ट उमर खालिद के खिलाफ पहले से गैर जमानती वारंट जारी है. ये पांचों प्रयागराज हिंसा मामले में नामजद आरोपी हैं. अब उनकी संपत्तियां भी कुर्क कर ली जाएंगी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस अब कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कुर्की की प्रक्रिया शुरू करने की नोटिस जारी किए जाने की इजाजत मांगेगी. यह नोटिस जारी होने के 1 महीने बाद धारा 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि प्रयागराज में हुए उपद्रव के सिलसिले में पुलिस ने करेली थाने में एक और खुल्दाबाद थाने में दो मुकदमे दर्ज किए है. इन मामलों में 80 से ज्यादा लोगों को नामजद और 5000 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. वहीं इस संबंध में पुलिस ने अब तक 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Prayagraj News, UP ViolenceFIRST PUBLISHED : June 22, 2022, 11:44 IST



Source link