प्रयागराज: अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से टकराई, हादसे में 4 महिलाओं समेत 5 की मौत

admin

प्रयागराज: अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से टकराई, हादसे में 4 महिलाओं समेत 5 की मौत



प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में हंडिया टोल प्लाजा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में चार महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है.मिल रही जानकारी के मुताबिक कानपुर से वाराणसी की ओर जा रही टवेरा कार हंडिया टोल प्लाजा के समीप अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. इस हादसे में 4 महिलाओं और 1 बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 5 अन्य लोग हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची हंडिया थाना पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. साथ ही मौके पर मौजूद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 08:20 IST



Source link